IPL 2024 : 'अपना सामान पैक कर लो गेंदबाजों ये सीजन...'- KKR के खिलाफ PBKS की रिकॉर्ड जीत पर आई मजेदार मीम्स की बाढ़ 

Neeraj
पंजाब किंग्स ने केकेआर को 8 विकेट से दी मात (photos: Instagram and X)
पंजाब किंग्स ने केकेआर को 8 विकेट से दी मात (photos: Instagram and X)

PBKS vs KKR: आईपीएल 2024 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। मौजूदा सीजन में यह पंजाब किंग्स की तीसरी जीत रही। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 261/6 का स्कोर खड़ा किया था, जवाबी पारी में पंजाब की टीम ने इस विशाल टारगेट को 8 गेंदें शेष रहते 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। टी20 क्रिकेट इतिहास का ये अब तक का सबसे बड़ा सफल चेज भी है

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील नरेन और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी ने केकेआर को उम्दा शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़े थे। साल्ट ने 75 रन और नरेन ने 71 रन बनाये। इनकी पारियों की मदद से कोलकाता एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो पाई।

टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब की टीम की ओर से बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो ने क्रीज पर उतरते ही केकेआर के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी हुई। प्रभसिमरन 20 गेंदों में 54 रनों की पारी खेलकर रनआउट हो गए। उनके आउट होने के बाद भी बेयरस्टो ने केकेआर के गेंदबाजों पर कहर बरपाना जारी रखा।

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 108 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को रिकॉर्ड जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की। शशांक सिंह ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और नाबाद 68 रन बनाकर अहम योगदान दिया। पंजाब किंग्स की रिकॉर्ड जीत को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स देखने को मिल रहे हैं।

पंजाब किंग्स की जबरदस्त जीत के बाद आये कुछ मजेदार मीम्स :

गौरतलब हो कि इस जीत की मदद से पंजाब किंग्स अब अंक तालिका में 6 अंकों के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, केकेआर की टीम अभी भी 10 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है।

पंजाब की जीत के बाद मुंबई इंडियंस की टीम आठवें पायदान से खिसक कर नौवें स्थान पर पहुंच गई है। टूर्नामेंट के बाकी मैचों में भी पीबीकेएस अपनी इस जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now