IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन का 42वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने केकेआर को 8 विकेट से हराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस तरह पंजाब ने मौजूदा सीजन में तीसरी जीत दर्ज करके प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है।
इस मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील नरेन (71) और फिल साल्ट (75) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां की मदद से 261/6 का स्कोर खड़ा किया था। पंजाब की टीम ने इस लक्ष्य को प्रभसिमरन सिंह (54), जॉनी बेयरस्टो (108*) और शशांक सिंह (68*) की तूफानी पारियों की बदौलत आठ गेंद शेष रहते महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस जीत की मदद से पंजाब किंग्स की टीम अब 6 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में नौवें पायदान से आठवें नंबर पर पहुंच गई हैं, जबकि मुंबई इंडियंस की टीम आठवें स्थान से नौवें नंबर पर खिसक गई है। ऑरेंज कैप की दौड़ ने सुनील नरेन दूसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं, हर्षल पटेल अब 14 विकेट के साथ पर्पल कैप हासिल करने की दावेदारी में पहले नंबर पर काबिज हो गए हैं, उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा है।
IPL 2024 पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है:
1) राजस्थान रॉयल्स - 8 मैचों के बाद 14 अंक
2) कोलकाता नाइटराइडर्स - 8 मैचों के बाद 10 अंक
3) सनराइजर्स हैदराबाद - 8 मैचों के बाद 10 अंक
4) लखनऊ सुपरजायंट्स - 8 मैचों के बाद 10 अंक
5) चेन्नई सुपर किंग्स - 8 मैचों के बाद 8 अंक
6) दिल्ली कैपिटल्स - 9 मैचों के बाद 8 पॉइंट्स
7) गुजरात टाइटंस - 9 मैचों के बाद 8 अंक
8) पंजाब किंग्स - 9 मैचों के बाद 6 पॉइंट्स
9) मुंबई इंडियंस - 8 मैचों के बाद 6 पॉइंट्स
10) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 9 मैचों के बाद 4 पॉइंट्स
IPL 2024 में किन तीन बल्लेबाजों के हैं सबसे ज्यादा रन?
1- विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु): 9 मैचों के बाद 430 रन
2- सुनील नरेन (कोलकाता नाइटराइडर्स): 8 मैचों के बाद 357 रन
3- ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स): 8 मैचों के बाद 349 रन
IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट कौन से तीन गेंदबाजों ने लिए हैं?
1- हर्षल पटेल (पंजाब किंग्स): 9 मैचों के बाद 14 विकेट
2- जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस): 8 मैचों के बाद 13 विकेट
3- युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स): 8 मैचों के बाद 13 विकेट