IPL 2024 : KKR की जीत के बावजूद मिचेल स्टार्क को गेंद से 55 रन लुटाने के लिए फैंस ने जमकर किया ट्रोल, आई जोरदार प्रतिक्रियाएं 

Neeraj
स्टार्क ने तीन ओवर के स्पेल में 55 रन दिए (Photos: X)
मिचेल स्टार्क ने तीन ओवर के स्पेल में 55 रन दिए (Photos: X)

KKR vs RCB: आईपीएल के 17वें सीजन के 36वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हुई। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने आखिरी गेंद पर 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। कोलकाता के मैच जीतने के बाद भी उनके तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mithcell Starc) को उनकी खराब गेंदबाजी के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

इस मैच में कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 222/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में आरसीबी के बल्लेबाजों की ओर से भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी। कर्ण शर्मा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और पहली चार गेंदों में तीन छक्के लगाकर लगभग आरसीबी की जीत पक्की कर दी थी लेकिन इसके बाद पांचवीं गेंद पांचवीं गेंद पर आउट हो गए। आखिरी गेंद पर लोकी फर्ग्यूसन के रन आउट से केकेआर मैच जीतने में सफल रही।

स्टार्क जैसे दिग्गज गेंदबाज की इस मैच में भी जमकर पिटाई हुई। उन्होंने तीन ओवर के स्पेल में 55 रन खर्च किये और सिर्फ एक विकेट हासिल किया। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज के खराब प्रदर्शन का ट्विटर पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

मिचेल स्टार्क को लेकर आई कुछ प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:

(केकेआर के लिए मैच जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम में मिचेल स्टार्क, गौतम गंभीर से:)

(मैच में सबसे संतोषजनक बात यह रही कि कर्ण शर्मा ने मिचेल स्टार्क की धुनाई की।)

(ड्रेसिंग रूम में मिचेल स्टार्क के साथ गौतम गंभीर:)

(मिचेल स्टार्क आईपीएल के सबसे बड़े फ्रॉड हैं। वो जानबूझकर नीलामी में अपना नाम नहीं देते क्योंकि वह जानते हैं कि उनका पर्दाफाश हो जाएगा और ठीक वैसा ही हुआ।)

(बुमराह के करियर का सबसे बड़ा अपमान मिचेल स्टार्क से तुलना है।)

(मिचेल स्टार्क की निरंतरता। हर मैच में फिफ्टी करके दे रहा है टीम को।)

(कीमत के कारण खराब प्रदर्शन के बावजूद केकेआर को हर मैच में मिचेल स्टार्क को खिलाना पड़ रहा है। दुश्मंथा चमीरा को मौका मिलना चाहिए क्योंकि उनकी इकॉनमी शानदार है। स्टार्क की वजह से केकेआर कई करीबी मैच हार रही है। मैं उम्मीद करता हूँ कि वे उसे बाहर कर दें।)

Quick Links