KKR vs RCB: रविवार को ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2024 का 36वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया, जो विवादों से भरा रहा। मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) को एक ऐसी गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा, जो देखने में कमर से ऊपर लग रही थी। हालाँकि, इसे नो बॉल नहीं दिया गया। तीसरे अंपायर ने बताया कि कोहली ने जब शॉट खेला था तब वो क्रीज से बाहर थे, इसी के चलते गेंद लीगल है। वहीं, किंग कोहली और फैंस इस तर्क से खुश नजर नहीं आये थे। इस बीच मैच का एक और वीडियो सामने आया है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि सुयश प्रभुदेसाई ने छक्का मारा था लेकिन अंपायर ने इसे चौका माना।
यह वीडियो आरसीबी की बल्लेबाजी के 17वें ओवर के दौरान का है, जिसे केकेआर की ओर से वरुण चक्रवती ने किया था। ओवर की पांचवीं पर सुयश प्रभुदेसाई ने फाइन-लेग के ऊपर से हवा में शॉट खेला। अंपायर ने चार रन का संकेत दिया लेकिन फैंस का मानना है कि गेंद सीमा रेखा से बाहर गिरी थी और आरसीबी को छह रन मिलने चाहिए थे।
इस मुकाबले में आरसीबी को केकेआर के हाथों एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा था। अब इस वीडियो के सामने के बाद फैंस का कहना है कि अगर यह गलती नहीं हुई होती, तो आरसीबी आसानी से मैच जीत जाती।
ऐसे करीबी कॉल के मामले में जहां यह स्पष्ट नहीं है कि गेंद बाउंड्री रोप से पहले उछली या बाद में, अक्सर तीसरे अंपायर की मदद ली जाती है, लेकिन फैंस का दावा है कि इस अवसर पर ऑन-फील्ड अंपायरों द्वारा तीसरे अंपायर की मदद नहीं ली गई। अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद काफी बवाल मच रहा है।
आप भी देखें यह वीडियो:
आईपीएल 2024 में आरसीबी का प्रदर्शन
आईपीएल के 17वें सीजन फाफ डू प्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। टीम ने 8 में से सिर्फ एक मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है और अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी अब लगभग खत्म हो चुकी हैं।