KKR vs RR : कोलकाता नाइट राइडर्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में मिली हार को लेकर टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस हार को पचा पाना मुश्किल है और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो ये मुकाबला इस तरह से हार जाएंगे। श्रेयस अय्यर ने जोस बटलर की काफी तारीफ की जिन्होंने बेहतरीन शतकीय पारी खेलकर राजस्थान रॉयल्स को मैच जिताया।
आईपीएल 2024 का 31वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच इडेन गार्डेन में खेला गया। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने इस टार्गेट को 8 विकेट खोकर 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया।
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर इस जीत के हीरो रहे। वो शुरु से आखिर तक टिके रहे और टीम को मैच जिताकर ही लौटे। बटलर ने 60 गेंद पर 9 चौके और 6 छक्के की मदद से 107 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी।
मैच के बाद बातचीत के दौरान श्रेयस अय्यर ने केकेआर की हार पर निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा,
इस हार को पचा पाना काफी मुश्किल है। ये गेम काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम इस स्थिति में पहुंच जाएंगे। जोस बटलर काफी बेहतरीन तरीके से गेंद को स्ट्राइक कर रहे थे और उनकी टाइमिंग काफी अच्छी थी। हमें इस हार को स्वीकार करके आगे बढ़ना होगा।
श्रेयस अय्यर ने सुनील नरेन की भी की तारीफ
श्रेयस अय्यर ने इस मैच में बेहतरीन शतक लगाने वाले सुनील नरेन की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने नरेन को लेकर कहा,
वो टीम के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं और हर एक मैच में वो अपनी उपयोगिता साबित कर रहे हैं। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर एक लम्हे का पूरा फायदा उठाते हैं। मुझे काफी खुशी है कि वो हमारी टीम का हिस्सा हैं।