CSK vs RR and DC vs RCB : आईपीएल 2024 में रविवार को कुल मिलाकर दो मैच खेले गए। पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया। वहीं दिल्ली में खेले गए दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से हरा दिया और अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ में जाने से रोका
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 61वां मैच खेला गया। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सीएसके ने बेहद आसानी से राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। टीम की तरफ से रियान पराग ने सबसे ज्यादा 35 गेंद पर नाबाद 47 रनों की पारी खेली। सीएसके की तरफ से सिमरजीत सिंह ने 3 विकेट लिए। टार्गेट का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.2 ओवर में ही टार्गेट को हासिल कर लिया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।
आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया झटका
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का 62वां मैच खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए और जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19.1 ओवर में सिर्फ 140 रन बनाकर सिमट गई और उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के लिए विल जैक्स ने 29 गेंद पर 41 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके अलावा रजत पाटीदार ने भी 32 गेंद पर 52 रन बनाए। कैमरन ग्रीन ने 24 गेंद पर 32 रनों की नाबाद पारी खेली। टार्गेट का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने पावरप्ले में ही 4 विकेट गंवा दिए और यहीं से उनके लिए मुकाबला मुश्किल हो गया। कप्तान अक्षर पटेल ने 39 गेंद पर 57 रनों की पारी जरुर खेली लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। टीम को नियमित कप्तान ऋषभ पंत की कमी काफी खली। आरसीबी की तरफ से यश दयाल ने सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए।