Mitchell Starc on his Career: रविवार, 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स ने इतिहास रचते हुए तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया। खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। कोलकाता की जीत में टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की भूमिका अहम रही। उन्होंने फाइनल में हैदराबाद के दो अहम विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच बने। खिताबी जीत के बाद स्टार्क ने अपने बयान से सबको चौंका दिया और उन्होंने जल्द ही संन्यास के संकेत दिए।
फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए छोड़ सकते हैं वनडे फॉर्मेट
कोलकाता नाइट राइडर्स के चैंपियन बनने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिचेल स्टार्क ने कहा, ‘मैंने अपने पिछले 9 साल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को दिए। जब क्रिकेट से समय मिलता था तब मैं वह समय अपनी पत्नी और परिवार को देता था लेकिन अब मैं अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हूं और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना चाहता हूं। वनडे वर्ल्ड कप में अभी बहुत समय है. ऐसे में मैं एक फॉर्मेट को छोड़ सकता हूं।’
आईपीएल में खेलने के अनुभव पर बात करते हुए स्टार्क ने कहा, ‘मैंने आईपीएल 2024 का पूरा लुत्फ उठाया। आईपीएल के बाद हमें वर्ल्ड कप खेलना है जिसका अपना फायदा है। आईपीएल में आप दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेलकर खुद को वर्ल्ड कप के लिए तैयार करते हैं। इसलिए आईपीएल टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का भी एक हिस्सा है। मुझे नहीं पता है कि अगले साल का क्या शेड्यूल है लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि मैं फिर से केकेआर की पर्पल और गोल्ड ड्रेस में टूर्नामेंट खेलते नजर आऊंगा।’
बता दें कि मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के पहले हुए मिनी ऑक्शन में रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। स्टार्क इस बोली के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए थे।
हालाँकि, आईपीएल 2024 की शुरुआत स्टार्क के लिए अच्छी नहीं रही थी और उनका प्रदर्शन शुरूआती मैचों में साधारण रहा था लेकिन केकेआर के मैनेजमेंट ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पर भरोसा बनाए रखा। स्टार्क भी मैनेजमेंट के भरोसे पर खरे उतरे और आईपीएल प्लेऑफ के मुकाबलों में कमाल की फॉर्म में नजर आए। उन्होंने 17वें सीजन में 14 मैच खेलकर 17 विकेट अपने नाम किए।