Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लीग स्टेज में अब कुछ ही मैच बाकी रह गए है। 17 मई, शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स लीग स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे। ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि लखनऊ के पास मौका होगा कि वह बड़े अंतर से जीत प्राप्त करें और प्लेऑफ की रेस में अपने आपको बरकरार रखे। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस अंतिम चार की लड़ाई से पहले ही बाहर हो चुकी है। इसलिए हार्दिक एंड कंपनी अपनी साख बचाने के लिए मैदान पर उतरेंगे।
आईपीएल के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना 5 बार ही हुआ है और इस दौरान लखनऊ की टीम ने मुंबई की टीम को 4 बार शिकस्त दी है, जबकि 1 बार ही हार का सामना किया है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुई पिछली भिड़ंत में लखनऊ ने मुंबई को 4 विकेट से पटखनी दी थी। वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच साल 2022 में मुकाबला खेला गया था, जिसे लखनऊ ने 36 रनों से जीता था।
संभावित एकादश
MI
रोहित शर्मा, इशान किशन, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, पियूष चावला, गेराल्ड कोट्जी, जसप्रीत बुमराह।
LSG
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, दीपक हूडा, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक।
पिच और मौसम की जानकारी
वानखेड़े स्टेडियम में हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलते है। यहाँ की पिच पर औसतन स्कोर 165 का रहा है। बल्लेबाजों के लिए पिच पर काफी मदद मिलती है तो शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग भी प्राप्त होती है। मौसम की बात करें तो इस मैदान पर रात को नमी भी देखने को मिलेगी, तो तापमान 28 से 33 डिग्री के बीच रहेगा। रात को तेज हवाएं भी चलेगी जिससे गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। बारिश के आसार 10% है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला रात 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।