Rohit Sharma meets with Shikar Dhawan: आईपीएल 2024 का 33वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हो रहा है। यह मुकाबला पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, चंडीगढ़ में खेला जा रहा है। इसमें पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। मुकाबले के शुरू होने से पहले मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन साथ में मिलकर एन्जॉय करते दिखे, जिसका प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
रोहित शर्मा ने शिखर धवन से की खास मुलाकात
रोहित शर्मा और शिखर धवन भले ही आईपीएल में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों टीम इंडिया के लिए लम्बे समय तक सीमित ओवरों के फॉर्मेट में पारी की शुरुआत कर चुके हैं। हालाँकि, पिछले लम्बे समय से धवन टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, इस वजह से दोनों को साथ में कम ही देखा जाता है।
आज के मैच से शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर वार्म-अप किया। इसी दौरान रोहित ने शिखर से मुलाकात की और हाथ मिलाने के बाद, उनको गले भी लगाया। इस दौरान रोहित मस्तीभरे अंदाज में धवन के दोनों हाथ पकड़कर डांस करते हुए भी नजर आये। वहीं, धवन के चेहरे पर भी ख़ुशी देखने लायक थी।
आप भी देखें यह वीडियो:
शिखर धवन मौजूदा आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। हालाँकि, वह चोटिल होने के कारण पिछला मुकाबला नहीं खेल पाए थे और आज भी बाहर हैं। आईपीएल 2024 में पंजाब का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। पंजाब छह में से सिर्फ दो मैचों में जीत हासिल कर पाई है और अंक तालिका में आठवें नंबर पर है। आज के मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर पंजाब मौजूदा सीजन में अपनी वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरी है।
गौरतलब हो कि धवन कन्धे की चोट से उबर रहे हैं, जिसकी पुष्टि मैच से पहले टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने की थी। शिखर की गौरमौजूदगी में पंजाब किंग्स की कप्तानी सैम करन कर रहे हैं, जिन्होंने पिछले सीजन भी कुछ मुकाबलों में यह जिम्मेदारी निभाई थी।