IPL Playoffs Scenario : आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच मुकाबला रद्द होने के बाद प्लेऑफ की लड़ाई भी अब काफी रोचक हो गई है। गुजरात टाइटंस की टीम अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। मैच रद्द होने की वजह से उन्हें मात्र एक ही प्वॉइंट मिला और इसी वजह से अब वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गए हैं। अब प्लेऑफ के लिए 3 स्पॉट बाकी है, जिसके लिए 6 टीमों के बीच जंग है।
प्वॉइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति
आईपीएल 2024 के प्वॉइंट्स टेबल में केकेआर के अब 19 अंक हो गए हैं और उन्होंने क्वालीफायर 1 में अपनी जगह पक्की कर ली है। राजस्थान रॉयल्स 16 अंकों के साथ दूसरे, चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे, सनराइजर्स हैदराबाद चौथे और आरसीबी की टीम 5वें पायदान पर है। दिल्ली कैपिटल्स छठे और लखनऊ सुपर जायंट्स सातवें नंबर पर है।
आरसीबी को इस टीम से है खतरा
आईपीएल प्लेऑफ के लिए आरसीबी अभी भी रेस में है। अगर वो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना आखिरी मैच अच्छे अंतर से जीत लेते हैं तो फिर उनके प्लेऑफ में जाने के चांस रहेंगे। हालांकि आरसीबी को लखनऊ सुपर जायंट्स से बड़ा खतरा है। लखनऊ की टीम 12 मैचों में 14 अंक के साथ सातवें नंबर पर है। अगर उन्होंने अपने अगले दोनों ही मैच जीत लिए तो फिर उनके 16 प्वॉइंट हो जाएंगे। तब ऐसी स्थिति में आरसीबी को ये दुआ करनी होगी कि सनराइजर्स हैदराबाद अपने अगले दोनों मैच हार जाए। ऐसे में आरसीबी को लखनऊ सुपर जायंट्स से बड़ा खतरा है।
CSK और RCB के बीच हो सकता है वर्चुअल एलिमिनेटर
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी की टीम अपने आखिरी लीग मैच में एक दूसरे से भिड़ेंगी और ये मुकाबला एक तरह से वर्चुअल एलिमिनेटर हो सकता है। इस मैच में जो भी टीम जीती वो प्लेऑफ में चली जाएगी और हारने वाली टीम का पत्ता साफ हो सकता है। इसी वजह से ये मुकाबला काफी ज्यादा अहम हो गया है और हर किसी को इसी मैच का इंतजार है। हालांकि उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज होने वाले मैच पर भी सबकी नजरें रहेंगी।