IPL 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्वालीफायर 1 में स्थान किया पक्का, RR के साथ दो अन्य टीमें भी रेस में शामिल 

केकेआर का क्वालीफ़ायर 1 खेलना तय हो गया है (photo: BCCI)
केकेआर का क्वालीफ़ायर 1 खेलना तय हो गया है (photo: BCCI)

KKR in Qualifier 1: आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला 63वां मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। इस मैच के रद्द होने से गुजरात टाइटंस को सबसे बड़ा नुकसान हुआ, क्योंकि अब उसका प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का सपना टूट गया है। गुजरात को अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखने के लिए हर हाल में केकेआर के खिलाफ मैच जीतना था, लेकिन मैच रद्द होने से उसे सिर्फ एक अंक मिला।

Ad

अब जीटी के 13 मैचों के बाद 5 जीत के साथ 11 अंक हैं और उसे अपना आखिरी लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। उस मैच को जीतने के बाद भी गुजरात के 13 अंक ही हो पाएंगे, जबकि अभी 4 टीमें ऐसी हैं जिनके पहले से 14 या उससे ज्यादा अंक हैं। इस तरह शुभमन गिल की टीम का प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन है।

क्वालीफायर 1 में कोलकाता ने बनाई जगह

मौजूदा समय में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में 19 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है और प्लेऑफ के लिए पहले से ही क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं, जीटी के खिलाफ एक अंक से टीम ने टॉप 2 में अपनी जगह भी पक्की कर ली है।

केकेआर का भी अभी एक लीग मैच बचा हुआ, जो उसे 19 मई को राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध खेलना है। अगर श्रेयस अय्यर की टीम उस मैच को जीतने में सफल रहती है, तो उसके 21 अंक हो जायेंगे और वो टॉप पर बरकरार रहेगी। वहीं, अगर केकेआर को राजस्थान रॉयल्स हराने में सफल रहती है तो भी केकेआर की टीम 19 अंकों के साथ टॉप 2 में रहेगी। इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स का क्वालीफायर 1 खेलना तय है।

गौरतलब हो कि क्वालीफायर 1 हमेशा अंक तालिका में टॉप 2 टीमों के बीच खेला जाता है। ऐसे में केकेआर के पास मैच को जीतकर सीधा फाइनल में प्रवेश करने का मौका होगा। केकेआर के साथ क्वालीफायर 1 खेलने की रेस में अभी साफ़ तौर पर 3 टीमें बरकरार हैं, जिसमें राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद मुख्य रूप से प्रबल दावेदार हैं।

राजस्थान रॉयल्स के अभी दो मैच बाकी हैं और टीम 8 जीत और 16 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। अगले दो मैच जीतने पर राजस्थान रॉयल्स की टीम के 20 अंक हो जायेंगे और वो टॉप पोजीशन पर कब्जा जमा लेगी। वहीं, अगर आरआर एक मैच जीतती है और एक हारती तो, तो भी वो 18 अंक के साथ आसनी से प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लेगी लेकिन फिर उसे टॉप 2 में फिनिश करने के लिए हैदराबाद टीम के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा, जिसके अभी 12 मैच के बाद 14 अंक हैं और दो मैच बाकी हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी केकेआर को क्वालीफायर 1 में टक्कर दे सकती है। सीएसके ने 13 मैचों में 7 जीत दर्ज हैं और उसके 14 अंक हैं। अगर चेन्नई सुपर किंग्स अपने आखिरी लीग मैच को बड़े अंतर से जीतने में सफल रहती है तो उसके 16 अंक हो जायेंगे। सीएसके का रनरेट भी काफी बेहतर है। ऐसे में सीएसके के पास भी क्वालीफायर 1 में पहुँचने का मौका रहेगा लेकिन उसे राजस्थान और हैदराबाद के मैचों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।

पैट कमिंस की अगुवाई वाली एसआरएच की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच सकती है। हालाँकि, ये तभी होगा जब राजस्थान अपने आखिरी दोनों मैच हार जाए और हैदराबाद अपने अंतिम दोनों मैचों में जीत दर्ज करे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications