Rajasthan Royals vs Mumbai Indians, 38th Match Preview : आईपीएल 2024 (IPL 2024) की लीग स्टेज में आधे से ज्यादा मैच समाप्त हो चुके है। टूर्नामेंट का 38वां मुकाबला सोमवार, 22 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जायेगा। अंक तालिका में दोनों टीमों में जमीन और आसमान का फर्क है। राजस्थान रॉयल्स 7 में से 6 जीत के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है तो मुंबई इंडियंस 7 में 3 जीत और 4 हार के साथ छठे स्थान पर काबिज है। दोनों टीमों के बीच इस सीजन की पिछली भिड़ंत को राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किया। इसलिए मुंबई की निगाहें हिसाब बराबर करने पर रहेगी।
आईपीएल इतिहास में मुंबई और राजस्थान का आमना-सामना अभी तक 28 बार हुआ है। MI ने 15 में जीत हासिल की है तो RR को 13 में जीत मिली है। जयपुर के स्टेडियम में भी राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा मुंबई इंडियंस के खिलाफ भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच यहाँ हुए 7 मुकाबलों में मेजबान टीम ने 5 और मुंबई ने 2 में जीत प्राप्त की है।
संभावित एकादश
RR
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान।
MI
रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमेरियो शेपर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोट्जी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह।
पिच और मौसम की जानकारी
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर बल्लेबाजों का बोलबाला अभी तक देखने को मिला है। पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। लेकिन बड़ी बाउंड्री होने के चलते स्पिन गेंदबाज भी मैच में बने रहते हैं। यहाँ खेले गए अभी तक 4 मैचों में औसतन स्कोर 185 से ऊपर का रहा है। मौसम की बात करें तो जयपुर में तापमान 30-34 डिग्री तक रहेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। टीवी पर इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।