Ishant Sharma and Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग के 62वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच मैच आरसीबी के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी है। मुकाबले में आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है। आरसीबी की ओर से आईपीएल करियर का 250वां मुकाबला खेल रहे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज बड़ी पारी नहीं खेल सके और 13 गेंदों में 27 रन बनाकर इशांत शर्मा का शिकार बने। इन दोनों के बीच मैदान में मजाकिया वाकया भी देखने को मिला।
इशांत शर्मा ने विराट कोहली को आउट करने के बाद चिढ़ाया
यह पूरा वाकया आरसीबी की पारी के चौथे ओवर में देखने को मिला। दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह ओवर इशांत शर्मा डाल रहे थे। ओवर की चौथी गेंद इशांत शर्मा ने ऑफ स्टंप के बाहर डाली। कोहली इस गेंद पर शॉट लगाना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं आई और बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर अभिषेक पोरेल के हाथ में चली गई।
विराट कोहली का आईपीएल में पहली बार विकेट लेकर इशांत खुशी से झूम उठे। इशांत ने पवेलियन जा रहे कोहली को मजाकिया अंदाज में छेड़ा और झुकते हुए उनका रास्ता रोका। वहीं विराट मुस्कुराते हुए नजर आये। कोहली और इशांत के बीच यह याराना सभी को काफी पसंद आया। स्टेडियम में मौजूद फैंस भी यह शानदार नजारा देख खुश हुए।
बता दें कि विकेट गिरने से पहले विराट कोहली ने इशांत शर्मा के इसी ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया था और दूसरी गेंद पर शानदार छक्का लगाया था। कोहली ने चौका लगाकर इशांत को मजाक में कुछ कहा भी था। हालाँकि, इस ओवर की चौथी गेंद पर इशांत ने शानदार वापसी की और दिग्गज बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया।
आपको बता दें कि विराट कोहली का बड़ी पारी नहीं खेल पाना दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी अच्छा रहा। दरअसल, किंग कोहली का बल्ला मौजूदा लीग में जमकर आग उगल रहा था। उन्होंने अब तक 13 मैचों में 661 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं। कोहली मौजूदा आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।