Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का सबसे धमाकेदार मुकाबला शनिवार, 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा। इस मुकाबले में जीत अर्जित करने वाली टीम सीधा प्लेऑफ में एंट्री लेगी लेकिन बारिश की संभावना ने यह मुकाबला रद्द भी हो सकता है। अगर मुकाबला रद्द होता है तो चेन्नई को अंतिम चार में जगह मिल जाएगी जबकि आरसीबी का ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट जायेगा। इस सीजन की शुरुआत में चेन्नई ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया था।
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो आईपीएल इतिहास में चेन्नई और बेंगलुरु के बीच 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें 21 मैच चेन्नई ने जीते है तो 10 में आरसीबी को विजय प्राप्त हुई है जबकि 1 मुकाबला बिना नतीजे के खत्म हुआ है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अभी तक 10 मुकाबले खेले गए हैं और चेन्नई ने अपना दबदबा इस मैदान पर भी कायम रखा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को इस मैदान पर 10 में से 5 मैच में पटखनी दी है। जबकि आरसीबी को 4 में जीत मिली है और एक मैच बिना नतीजे का रहा है।
संभावित एकादश
RCB
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन।
CSK
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, डैरिल मिचेल, शिवम दुबे, मिचेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), महीश तीक्षणा, सिमरजीत सिंह, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे।
पिच और मौसम की जानकारी
बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस सीजन का छठा मुकाबला आयोजित होगा। आरसीबी ने अभी तक 17वें सीजन में इस मैदान पर 6 में से 3 में हार का सामना किया है जबकि 3 में ही जीत हासिल की है। यह मैदान बल्लेबाजों के लिए जन्नत माना जाता हैं, जहाँ 200 के करीब तक स्कोर पहुँच जाता है। मौसम की बात करें तो 22-27 डिग्री तक तापमान देखने को मिलेगा। बारिश होने की पूरी सम्भावना है और मुकाबले पर बारिश का असर देखने को मिल सकता है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला रात 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।