इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में 25 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच टूर्नामेंट का छठा मुकाबला खेला जायेगा। यह जबरदस्त मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित होगा। एक तरफ पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने इस सीजन की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर जीत हासिल की और दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की शुरुआत हार के साथ हुई थी। आरसीबी टूर्नामेंट में जीत के साथ वापसी करना चाहेगी तो पंजाब जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी।
दोनों टीमों के बीच अभी तक आईपीएल इतिहास में 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 17 में पंजाब ने जीत हासिल की है तो 14 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत मिली है। हालांकि चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान टीम का पलड़ा भारी है। आरसीबी ने 11 में से 6 मुकाबले अपने नाम किये है और 5 में पंजाब ने फ़तेह हासिल की है। ऐसे में यह मुकाबला कांटे की टक्कर का देखने को मिल सकता है।
संभावित एकादश
RCB
विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ।
PBKS
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह।
पिच और मौसम की जानकारी
बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17वें आईपीएल सीजन का पहला मुकाबला आयोजित होगा। यह मैदान बल्लेबाजों के लिए जन्नत माना जाता हैं जहाँ 200 के करीब तक स्कोर पहुँच जाता है। मौसम की बात करें तो 34 डिग्री तक तापमान देखने को मिलेगा। बारिश होने के कोई चांस नहीं है जबकि नमी भी थोड़ी बहुत देखने को मिलेगी।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला रात 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।