IPL playoffs scenario: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला आईपीएल 2024 का 66वां मुकाबला बारिश की वजह से बिना टॉस हुए रद्द हो गया है। इसी तरह हैदराबाद और गुजरात को एक-एक पॉइंट से संतोष करना पड़ा। वहीं, हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है।
दूसरी तरफ, शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम का आईपीएल के इस सीजन का अभियान खत्म हो गया है। 14 मैचों में 5 जीत दर्ज करते हुए गुजरात ने 12 अंक के साथ अपना सफर खत्म किया।
सनराइज़र्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के मुकाबले के रद्द होने से बदले समीकरण
SRH vs GT मुकाबले के रद्द होने से प्लेऑफ के समीकरण में कुछ बदलाव भी देखने को मिले हैं और इससे कुछ टीमों को फ़ायदा और नुकसान पर पहुंचा है। आइये इन पॉइंट्स के बारे में विस्तार से समझते हैं।
1. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है और दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉप 4 की रेस से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है। लखनऊ सुपर जायंट्स अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बनी हुई है, लेकिन क्वालीफाई करने के लिए उसे अपने आखिरी लीग मैच को 400 रनों से जीतना होगा, जो कि नामुमकिन है। इस तरह से लखनऊ भी इस रेस से लगभग बाहर हो गई है।
2. सनराइजर्स हैदराबाद अगर अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स को हरा देती है और केकेआर अपने अगले मैच में राजस्थान रॉयल्स को मात देने में सफल होती है, तो एसआरएच टॉप 2 में लीग स्टेज खत्म करेगी। ये दोनों मैच आगामी रविवार को खेले जाने हैं।
3. आरसीबी और सीएसके से कोई एक टीम अब प्लेऑफ में पहुंचेगी। मुकाबले में अगर आरसीबी पहले बल्लेबाजी करती है तो उसे सीएसके को कम से कम 18 रन से हराना होगा। वहीं, अगर आरसीबी पहले गेंदबाजी करती है और मान लीजिये सीएसके 200 रन बनाती है तो बेंगलुरु को 18.1 ओवर में टारगेट को हासिल करना होगा। तभी उसका रनरेट सीएसके से बेहतर हो पायेगा। वहीं, सीएसके को क्वालीफाई करने के लिए सिर्फ आरसीबी के विरुद्ध जीत दर्ज करनी होगी। मुकाबले के रद्द होने पर भी चेन्नई की टीम प्लेऑफ में पहुँच जाएगी।
4. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स अगर अपने-अपने आखिरी लीग मैच हार जाती है और चेन्नई अपने आखिरी लीग मैच में आरसीबी को हरा दे, तो चेन्नई के पास अंक तालिका में टॉप 2 में पहुँचने का मौका होगा।
5. राजस्थान रॉयल्स की केकेआर के खिलाफ जीत, उसे अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंचा देगी।