Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings: आईपीएल 2024 का 69वां लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पैट कमिंस की टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। एसआरएच की ओर से इस जीत के हीरो अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने इस मुकाबले में भी अपना जबरदस्त फॉर्म जारी रखा।
हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी की और पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने 28 गेंदों में 66 रन बनाये, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
अभिषेक का जबरदस्त फॉर्म देखकर सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस दौरान कुछ फैंस उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम में जगह ना देने के लिए बीसीसीआई पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं।
अभिषेक शर्मा को लेकर आये रिएक्शंस पर एक नजर:
(मुझे अच्छा लगा कि जिस तरह अभिषेक शर्मा ने बिना हेड के आक्रामक बल्लेबाजी की।)
(क्या बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप के लिए अभिषेक शर्मा को नज़रअंदाज़ करके बड़ी गलती की है ??? बढ़िया स्पिन गेंदबाजी भी कर सकता है।)
(मेरी इच्छा है कि मैं वर्ल्ड कप के लिए यशस्वी जायसवाल की जगह अभिषेक शर्मा को शामिल कर सकूं।)
(अभिषेक शर्मा इस सीजन में जिस तरह की क्लीन हिटिंग कर रहे हैं, वह एक अलग ही स्तर की है। अविश्वसनीय रूप से अद्भुत।)
(अभिषेक शर्मा भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में अच्छी प्रतिभा हैं।)
(भारतीय क्रिकेट में अगले बड़े नाम युवराज सिंह के शिष्य अभिषेक शर्मा ने अब एक आईपीएल सीजन में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बन गए हैं। वह वर्तमान में 256+ की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।)
(अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में 212 की स्ट्राइक रेट और 41 की औसत के साथ खेला। अविश्वसनीय स्थिरता और आँकड़े। अभी भी वर्ल्ड कप टीम में नहीं है। अभी भी समय है अजीत अगरकर, बीसीसीआई और जय शाह उसके और रिंकू के लिए जगह बनाओ। आपने अतीत में खिलाड़ियों को बेंच पर बिठाने के लिए उनको रिप्लेस करने के लिए चोट और व्यक्तिगत मुद्दों का इस्तेमाल किया है। यह एक बार और किया जा सकता है। सोचो।)