Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings, 69th Match Report: हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 69वां मैच खेला जा रहा है। मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ चल रहा है। मुकाबले की शुरुआत से पहले पंजाब के नए कप्तान बने जितेश शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनका यह फैसला सलामी बल्लेबाजों ने सही साबित किया और अंत में टीम ने दमदार बल्लेबाजी प्रदर्शन से स्कोरबोर्ड पर 214 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है। एसआरएच को टॉप 2 में जगह बनाने के लिए 215 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा, अन्यथा राजस्थान रॉयल्स पहले क्वालीफ़ायर में केकेआर से भिड़ंत करती नजर आएगी।
पंजाब के टॉप ऑर्डर ने की तूफानी बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब टीम को जबरदस्त शुरुआत सलामी बल्लेबाजों द्वारा मिली। प्रभसिमरन सिंह और अथर्वा तायडे ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। अथर्वा तायडे ने 27 गेंदों पर 46 रन बनाये जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। दूसरे विकेट के लिए प्रभसिमरन का साथ राइली रूसो ने दिया और दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर एक और अर्धशतकीय साझेदारी की। रूसो और प्रभसिमरन सिंह ने 54 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। प्रभसिमरन सिंह ने 45 गेंदों पर 7 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 71 रन बनाये और नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये। रूसो ने भी 49 रनों की धमाकेदार पारी खेली जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। हालांकि इस जबरदस्त शुरुआत के बाद पंजाब के मध्यक्रम के बल्लेबाज अच्छा फिनिश नहीं कर पाए।
मध्यक्रम में शशांक सिंह 2 रन बनाकर रन आउट हुए तो आशुतोष शर्मा भी 2 रन बनाकर टी नटराजन का शिकार बने कप्तान जितेश शर्मा ने 32 रनों का अहम योगदान दिया और अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुँचाया। सनराइजर्स के लिए टी नटराजन ने किफायती गेंदबाजी कर 2 बड़े विकेट अपने नाम किये जबकि विजयकांत वियासकांत और कप्तान कमिंस को 1-1 सफलता हाथ लगी।
हैदराबाद को अंतिम 2 में पहुँचने के लिए यह मुकाबला जीतना जरुरी है। यदि वह इस मुकाबले को जीतने में सफल होते है और राजस्थान को केकेआर के खिलाफ हार मिलती है तो पहले क्वालीफ़ायर में केकेआर का सामना एसआरएच का साथ होगा।