IPL 2024: आज से तेरा नाम चंगेज खान...,'विराट के No Ball विवाद पर कमेंट्री बॉक्स में घमासान, आपस में भिड़े नवजोत सिंह सिद्धू और पैडी

विराट कोहली के नो बॉल को लेकर हुई बहस  (Photo Credit - BCCI)
विराट कोहली के नो बॉल को लेकर हुई बहस (Photo Credit - BCCI)

Virat Kohli No Ball : विराट कोहली के नो बॉल का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ पूर्व क्रिकेटर इसे सही ठहरा रहे हैं तो कुछ गलत बता रहे हैं। मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच के दौरान भी इसी मुद्दे को लेकर कमेंट्री बॉक्स में नवजोत सिंह सिद्धू और पदमजीत सिंह सेहरावत की आपस में बहस हो गई। नवजोत सिंह सिद्धू का मानना था कि विराट कोहली वाली गेंद नो बॉल थी, जबकि पदमजीत सिंह सेहरावत नियमों का हवाला देकर उसे लीगल गेंद ठहरा रहे थे।

दरअसल केकेआर के खिलाफ मैच में जब आरसीबी टार्गेट का पीछा करने उतरी तो तीसरे ओवर के दौरान हर्षित राणा की फुलटॉस गेंद पर विराट कोहली ने शॉट खेला और गेंद हवा में चली गई। हर्षित राणा ने खुद अपनी ही गेंद पर कैच पकड़ लिया। विराट कोहली ने क्रीज से थोड़ा आगे निकलकर शॉट लगाया था और उन्हें लग रहा था कि गेंद कमर की ऊंचाई के ऊपर है और इसे नो बॉल दिया जाना चाहिए। अंपायर ने कोहली को आउट करार दे दिया लेकिन विराट ने तुरंत रिव्यू ले लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने भी उस गेंद को वैलिड माना और विराट कोहली को आउट करार दे दिया। इसी वजह से विराट कोहली ने काफी देर तक अंपायरों से बहस भी की।

लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच के दौरान कुछ इसी तरह की गेंद मार्कस स्टोइनिस को डाली गई। स्टोइनिस ने रिव्यू लिया और उसे नो बॉल करार दिया गया। हालांकि स्टोइनिस अपनी क्रीज में खड़े थे। बस इसी बात को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू और पदमजीत सिंह सेहरावत की आपस में बहस हो गई।

सिद्धू का कहना था कि अगर मार्कस स्टोइनिस की इस गेंद को नो बॉल करार दिया गया है तो फिर विराट कोहली वाली गेंद नो बॉल क्यों नहीं थी। वहीं पदमजीत सेहरावत ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि स्टोइनिस अपनी क्रीज में खड़े थे, जबकि विराट कोहली अपनी क्रीज से बाहर निकल आए थे। इसी चीज को लेकर दोनों में काफी देर तक बहस हो गई। आखिर में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि तुम नहीं मानोगे। आज से तुम्हारा नाम चंगेज खान।

Quick Links