Virat Kohli No Ball : आरसीबी और केकेआर के बीच हुए मैच के बाद विराट कोहली का विकेट चर्चा का विषय बना हुआ है। विराट कोहली जिस गेंद पर आउट हुए वो नो बॉल थी या नहीं, इसको लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी अपनी राय दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली के खिलाफ वो गेंद नो बॉल करार दी जानी चाहिए थी। कैफ ने ये भी कहा कि एम एस धोनी के खिलाफ वाइड दे दी गई थी लेकिन कोहली की गेंद को नो बॉल नहीं करार दिया गया।
दरअसल केकेआर के खिलाफ मैच में जब आरसीबी टार्गेट का पीछा करने उतरी तो तीसरे ओवर के दौरान हर्षित राणा की फुलटॉस गेंद पर विराट कोहली ने शॉट खेला और गेंद हवा में चली गई। हर्षित राणा ने खुद अपनी ही गेंद पर कैच पकड़ लिया। विराट कोहली ने क्रीज से थोड़ा आगे निकलकर शॉट लगाया था और उन्हें लग रहा था कि गेंद कमर की ऊंचाई के ऊपर है और इसे नो बॉल दिया जाना चाहिए। अंपायर ने कोहली को आउट करार दे दिया लेकिन विराट ने तुरंत रिव्यू ले लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने भी उस गेंद को वैलिड माना और विराट कोहली को आउट करार दे दिया। इसी वजह से विराट कोहली ने काफी देर तक अंपायरों से बहस भी की।
मोहम्मद कैफ ने अंपायरिंग पर उठाए सवाल
विराट कोहली के इस आउट को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। किसी ने इस फैसले को सही ठहराया तो किसी ने गलत। हालांकि मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली का ही पक्ष लिया है। उन्होंने कहा,
विराट कोहली को बीमर फेंका गया था और उस पर वो आउट हुए। जबकि जो गेंद धोनी के बल्ले के नीचे से निकल गई थी, उसे वाइड दे दिया गया था। कैमरा, रीप्ले और तकनीक सबकुछ है लेकिन इसके बावजूद ऐसी गलतियां हो रही हैं। खराब अंपायरिंग।
मोहम्मद कैफ के इस बयान को विराट कोहली ने पसंद किया है और उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक किया।
आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने अंपायर के फैसले को सही ठहराया था। उन्होंने कहा था कि अंपायर ने जो फैसला लिया है वो सही था, क्योंकि हर्षित राणा ने स्लोअर वन डाली थी और वो गेंद और नीचे जाती। इसी वजह से उन्हें आउट दिए जाने का फैसला पूरी तरह से सही था।