'इसके लिए तो ऑस्कर मिलना चाहिए'...विराट कोहली और गौतम गंभीर के गले मिलने वाले वीडियो पर दिग्गज ने दी प्रतिक्रिया

विराट कोहली और गौतम गंभीर (Photo Credit - Twitter)
विराट कोहली और गौतम गंभीर (Photo Credit - Twitter)

आईपीएल 2024 (IPL) में आरसीबी और केकेआर (RCV vs KKR) के बीच हुए मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी उम्मीद शायद फैंस को बिल्कुल भी नहीं थी। आरसीबी की पारी के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर (Virat vs Gambhir) आपस में गले मिलते नजर आए और ये नजारा देख हर कोई हैरान रह गया। हालांकि पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इसे सिर्फ एक्टिंग बताया है और कहा है कि इसके लिए इन्हें ऑस्कर अवॉर्ड मिलना चाहिए।

दरअसल आईपीएल में अभी तक दो बार विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच बहस हो चुकी है। जब गंभीर केकेआर और विराट कोहली आरसीबी के कप्तान थे, तब दोनों खिलाड़ियों के बीच पहली बार लड़ाई हुई थी। वहीं पिछले सीजन के दौरान भी जब गौतम गंभीर केकेआर के मेंटर थे, तब मैच के बाद दोनों दिग्गजों के बीच मैदान में ही जमकर बहस हो गई थी। इसी वजह से सबको उम्मीद थी कि जब केकेआर और आरसीबी का मैच होगा तो फिर एक बार फिर इनकी पुरानी राइवलरी देखने को मिलेगी।

हालांकि इस बार मैच के दौरान ऐसा कुछ नहीं हुआ। आरसीबी की पारी के दौरान फैंस को एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी। दरअसल, टाइम आउट ब्रेक के दौरान गंभीर अपनी टीम के खिलाड़ियों से बातचीत करने के लिए मैदान पर आये थे। इसी दौरान गंभीर और कोहली ने हाथ मिलाने के बाद, एक-दूसरे को गले लगाया। फिर इनके बीच कुछ समय तक बातचीत भी हुई और इस दौरान दोनों काफी अच्छे मूड में नजर आये।

सुनील गावस्कर ने गौतम गंभीर और विराट कोहली पर कसा तंज

दोनों प्लेयर्स के इस वीडियो को लेकर कमेंट्री में भी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। रवि शास्त्री ने कहा कि इसके लिए केकेआर को फेयरप्ले अवॉर्ड मिलना चाहिए। इसके जवाब में सुनील गावस्कर ने तंज कसते हुए कहा,

ना केवल फेयरप्ले अवॉर्ड बल्कि ऑस्कर भी मिलना चाहिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now