IPL 2024 : RCB की जबरदस्त जीत के बाद क्या है पॉइंट्स टेबल में सभी टीमों का हाल?, ऑरेंज कैप की लिस्ट में विराट कोहली की बादशाहत बरकरार 

RCB ने मौजूदा सीजन में दर्ज की अपनी दूसरी जीत
RCB ने मौजूदा सीजन में दर्ज की अपनी दूसरी जीत

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के 41वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (SRH vs RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों से शिकस्त दी है। मौजूदा सीजन में लगातार 6 मुकाबले हारने के बाद आरसीबी ने आखिरकार जीत दर्ज की और खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा। हालाँकि, इस जीत के बावजूद आरसीबी अभी भी पॉइंट्स टेबल पर दसवें पायदान पर ही है, जबकि पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम तीसरे नंबर पर बनी हुई है।

आरसीबी की ओर से इस मुकाबले में विराट कोहली और रजत पाटीदार ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेली। कोहली ने अपनी इस पारी के बलबूते ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर अपनी दावेदारी बरकरार रखी है। दूसरी तरफ, सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से शाहबाज अहमद ने सबसे ज्यादा 40* रनों की पारी खेली, लेकिन वो टीम को मैच जिताने में असफल साबित हुए। कप्तान पैट कमिंस ने 15 गेंदों में 31 रनों की तूफानी पारी खेलकर फैंस का मनोरंजन किया। पर्पल कैप अभी भी मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह के पास है।

IPL 2024 पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है:

1) राजस्थान रॉयल्स - 8 मैचों के बाद 14 अंक

2) कोलकाता नाइटराइडर्स - 7 मैचों के बाद 10 अंक

3) सनराइजर्स हैदराबाद - 8 मैचों के बाद 10 अंक

4) लखनऊ सुपरजायंट्स - 8 मैचों के बाद 10 अंक

5) चेन्नई सुपर किंग्स - 8 मैचों के बाद 8 अंक

6) दिल्ली कैपिटल्स - 9 मैचों के बाद 8 पॉइंट्स

7) गुजरात टाइटंस - 9 मैचों के बाद 8 अंक

8) मुंबई इंडियंस - 8 मैचों के बाद 6 पॉइंट्स

9) पंजाब किंग्स - 8 मैचों के बाद 4 पॉइंट्स

10) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 9 मैचों के बाद 4 पॉइंट्स

IPL 2024 में किन तीन बल्लेबाजों के हैं सबसे ज्यादा रन?

1- विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु): 9 मैचों के बाद 430 रन

2- ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स): 8 मैचों के बाद 349 रन

3- ऋषभ पंत (दिल्ली कैपिटल्स): 9 मैचों के बाद 342 रन

IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट कौन से तीन गेंदबाजों ने लिए हैं?

1- जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस): 8 मैचों के बाद 13 विकेट

2- युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स): 8 मैचों के बाद 13 विकेट

3- हर्षल पटेल (पंजाब किंग्स): 8 मैचों के बाद 13 विकेट

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications