IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के 41वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (SRH vs RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों से शिकस्त दी है। मौजूदा सीजन में लगातार 6 मुकाबले हारने के बाद आरसीबी ने आखिरकार जीत दर्ज की और खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा। हालाँकि, इस जीत के बावजूद आरसीबी अभी भी पॉइंट्स टेबल पर दसवें पायदान पर ही है, जबकि पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम तीसरे नंबर पर बनी हुई है।आरसीबी की ओर से इस मुकाबले में विराट कोहली और रजत पाटीदार ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेली। कोहली ने अपनी इस पारी के बलबूते ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर अपनी दावेदारी बरकरार रखी है। दूसरी तरफ, सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से शाहबाज अहमद ने सबसे ज्यादा 40* रनों की पारी खेली, लेकिन वो टीम को मैच जिताने में असफल साबित हुए। कप्तान पैट कमिंस ने 15 गेंदों में 31 रनों की तूफानी पारी खेलकर फैंस का मनोरंजन किया। पर्पल कैप अभी भी मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह के पास है।IPL 2024 पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है:1) राजस्थान रॉयल्स - 8 मैचों के बाद 14 अंक2) कोलकाता नाइटराइडर्स - 7 मैचों के बाद 10 अंक3) सनराइजर्स हैदराबाद - 8 मैचों के बाद 10 अंक4) लखनऊ सुपरजायंट्स - 8 मैचों के बाद 10 अंक5) चेन्नई सुपर किंग्स - 8 मैचों के बाद 8 अंक6) दिल्ली कैपिटल्स - 9 मैचों के बाद 8 पॉइंट्स7) गुजरात टाइटंस - 9 मैचों के बाद 8 अंक8) मुंबई इंडियंस - 8 मैचों के बाद 6 पॉइंट्स9) पंजाब किंग्स - 8 मैचों के बाद 4 पॉइंट्स10) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 9 मैचों के बाद 4 पॉइंट्सIPL 2024 में किन तीन बल्लेबाजों के हैं सबसे ज्यादा रन?1- विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु): 9 मैचों के बाद 430 रन2- ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स): 8 मैचों के बाद 349 रन3- ऋषभ पंत (दिल्ली कैपिटल्स): 9 मैचों के बाद 342 रनIPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट कौन से तीन गेंदबाजों ने लिए हैं?1- जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस): 8 मैचों के बाद 13 विकेट2- युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स): 8 मैचों के बाद 13 विकेट3- हर्षल पटेल (पंजाब किंग्स): 8 मैचों के बाद 13 विकेट