Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अपने अंतिम मोड़ पर पहुंच गया है। मंगलवार से लीग के प्लेऑफ के मुकाबले शुरू हो जाएंगे। प्लेऑफ के पहले क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होना है। दोनों टीमों के बीच यह धमाकेदार भिड़ंत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होनी है। मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि केकेआर की टीम काफी खतरनाक टीम है और वह आसानी से फाइनल में जगह बना लेगी।
केकेआर बनाएगी फाइनल में जगह - अकरम
वसीम अकरम ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए कहा, ‘उनके पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर रहने का मुख्य कारण गेंदबाजी है। उनके पास विकेट झटकने वाले गेंदबाज हैं। जो टीम विकेट ले पाती है वह मैच जीतती है। अगर आप देखें तो वरुण चक्रवर्ती ने 18 विकेट, हर्षित राणा ने 16, मिचेल स्टार्क ने 12 और ऑलराउंडर सुनील नरेन व आंद्रे रसेल ने 15-15 विकेट लिए हैं। स्टार्क अपने दम पर मैच केकेआर को जिता सकते हैं। वे फाइनल में बिल्कुल आराम से पूरे आत्मविश्वास के साथ और एक खतरनाक टीम के रूप में पहुंचेंगे।’
वसीम अकरम ने कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी यूनिट की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘अभी तक तकरीबन सभी ने शानदार प्रदर्शन किया है। केकेआर ने मनीष पांडे को एक मैच में मौका दिया और उन्होंने उसमें अच्छा करके दिखाया। यह बताता है कि उनकी टीम में हर कोई खुश है और आत्मविश्वास से भरा हुआ है। उनके अंदर आक्रामकता है, जो नियंत्रण में है। वे अति आत्मविश्वास से भरे हुए नहीं हैं।’
हालांकि पूर्व तेज गेंदबाज ने यह भी स्वीकार किया कि सनाइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स को इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज फिल सॉल्ट की कमी खलेगी। उन्होंने फिल सॉल्ट को लेकर कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि फिल सॉल्ट की कमी टीम को खलेगी।’
बता दें कि फिल सॉल्ट की जगह केकेआर ने अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज को टीम के साथ जोड़ा है। गुरबाज ने आईपीएल के पिछले सीजन में 11 मैच में 2 अर्धशतक की मदद से 227 रन बनाए थे।