Faf du Plessis explaning Pat Cummins about toss incident: इस बात में कोई शक नहीं है कि आईपीएल (IPL) विश्व की सबसे महंगी और कामयाब टी20 लीग में से एक है। दुनियाभर के तमाम युवा और प्रमुख क्रिकेटर इस लीग में खेलना पसंद करते हैं। यही बात आईपीएल को बाकी लीगों से खास बनाती है। हालाँकि, आईपीएल का विवादों से भी गहरा नाता रहा है। लगभग हर सीजन में ऐसा सुनने को मिलता है कि इसमें खेले जाने वाले मुकाबलों के नतीजे पहले से फिक्स रहते हैं।
मौजूदा सीजन में भी इस तरह के विवाद खड़े हो रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया 11 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए मुकाबले में देखना को मिला था, जिसमें कुछ फैंस आरोप लगाते नजर आये थे कि जानबूझकर मुंबई इंडियंस को टॉस जिताया गया था और मैच रेफरी ने टॉस के सिक्के को नतीजे के बाद पलट दिया था।
आज टूर्नामेंट के 30वें मैच में टॉस से पहले फाफ डू प्लेसी भी हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को उस किस्से के बारे में बताते नजर आये, जिसे सुनकर उनका भी रिएक्शन चौंकाने वाला रहा। दरअसल, उस मुकाबले में टॉस के दौरान जब हार्दिक पांड्या ने सिक्का उछाला था, तो वो पीछे की साइड जाकर गिरा था। इसके बाद मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने सिक्के को उठाकर देखने के बाद बताया था कि मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता है।
हालाँकि, टॉस के वीडियो वीडियो के वायरल होने के बाद उसमें फैंस को गड़बड़ी नजर आई। उनके मुताबिक जब श्रीनाथ ने सिक्के को उठाया था तो उस दौरान उन्हें सिक्के को पलट दिया था। असल में टॉस आरसीबी जीती थी, लेकिन मुंबई इंडियंस को टॉस जिताया गया। उस मैच में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 7 विकेट से मात देते हुए मौजूदा सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की थी।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब हो कि फैंस का मानना है कि बीसीसीआई चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें प्लेऑफ में पहुंचना चाह रही है।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और एसआरएच के बीच होने वाले मुकाबले की बात करें, तो इसमें फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।