Mitchell Starc not playing: आईपीएल 2024 का आज 42वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच हो रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हो रहे इस मुकाबले में सैम करन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पंजाब के खिलाफ इस मैच में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क केकेआर की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं हैं, जिसके पीछे एक अहम वजह सामने आई है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ मिचेल स्टार्क हुए प्लेइंग XI से बाहर
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क कई सालों बाद आईपीएल का हिस्सा बने हैं। हालाँकि, अभी तक इस सीजन में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। केकेआर के पिछले दो मैचों में स्टार्क की जमकर धुनाई भी हुई थी।
टॉस के दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में स्टार्क की उंगली में कट लग गया था। इसी वजह से उन्हें पंजाब के विरुद्ध इस मैच में आराम दिया गया है। उनकी जगह श्रीलंकाई गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है।
स्टार्क ने पंजाब किंग्स के विरुद्ध मैच से पहले हुए दो अभ्यास सत्रों में हिस्सा नहीं लिया था, जिसके बाद से अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें आराम दिया जा सकता है।
IPL 2024 में मिचेल स्टार्क के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 7 मैचों में 47.83 की औसत से 6 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान उन्होंने 11.48 के इकॉनमी रेट से रन लुटाये हैं और 3/28 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
मिचेल स्टार्क के केकेआर की प्लेइंग XI से बाहर होने पर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(मिचेल स्टार्क चोट की वजह से आज उपलब्ध नहीं)
(मिचेल स्टार्क की उंगली में कट लग गया - श्रेयस अय्यर)
(दुश्मंथा चमीरा ने मिचेल स्टार्क को XI में रिप्लेस किया)
आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नरेन,फिल साल्ट (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, दुश्मंथा चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
पंजाब किंग्स: सैम करन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, राइली रूसो, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर