Abhishek Sharma Century : सनराइजर्स हैदराबाद के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में तूफानी शतक लगाया। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है। अपनी इस धुआंधार पारी के बाद अभिषेक शर्मा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दो खिलाड़ियों अपने मेंटर युवराज सिंह और मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव का आभार जताया है। अभिषेक शर्मा के मुताबिक जब उनका बल्ला नहीं चल रहा था तो फिर इन दोनों दिग्गजों ने उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें कॉन्फिडेंस दिया।
पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 245 रन जड़ दिए थे। ऐसा लगा कि जैसे यह टोटल चेज ही नहीं हो पाएगा। हालांकि अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी पारी के दम पर इस टारगेट को एकदम आसान बना दिया। उन्होंने 55 गेंद पर 14 चौके और 10 छक्के की मदद से 141 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने मात्र 40 गेंद पर अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगा दिया।
अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव को लेकर दी प्रतिक्रिया
इससे पहले बीच के मैचों के दौरान अभिषेक शर्मा बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव का सपोर्ट उन्हें काफी ज्यादा मिला। अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
ईमानदारी से कहूं तो मैं चार दिन से बीमार था। मुझे बुखार था। हालांकि मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरे आस-पास युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव जैसे लोग हैं। वे लोग मुझे लगातार कॉल करते रहे। मेरा हाल-चाल पूछते रहे और मेरे ऊपर भरोसा बनाए रखा। मुझे अपने ऊपर थोड़ा शक होने लगा था लेकिन उनको नहीं हुआ। उन जैसे लोगों का मेरे ऊपर जो विश्वास है, उसके काफी ज्यादा मायने हैं। जब ऐसे लोग आपके ऊपर विश्वास जताते हैं तो आपका हौसला भी बढ़ जाता है।
आपको बता दें कि इस पारी के बाद युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा की धुआंधार पारी की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,
वाह शर्मा जी के बेटे, 98 सिंगल और फिर 99 पर सिंगल। इतनी मैच्योरिटी हजम नहीं हो रही है। जबरदस्त पारी। इन ओपनर्स को देखना काफी शानदार है। श्रेयस अय्यर को भी देखना काफी जबरदस्त रहा।