Madan Lal Request Sanjiv Goenka: आईपीएल के 18वें सीजन में ऋषभ पंत की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को अपनी दूसरी हार पंजाब किंग्स के हाथों मिली। इस मुकाबले के बाद LSG फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका मैदान पर आकर पंत से कुछ गंभीर बातचीत करते हुए देखे गए। इस वाकये की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुए। ये वाकया देखने में काफी हद तक पिछले सीजन की ही तरह था, जब SRH से मिली हार के बाद गोयनका और केएल राहुल के बीच तीखी बहस होती नजर आई थी। भारत के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल को गोयनका का ये तरीका सही नहीं लगा है। उन्होंने LSG के मालिक से खिलाड़ियों को मैदान पर खुलकर खेलने देने की बात कही है।
मदन लाल ने सजीव गोयनका से की खास अपील
बता दें कि इस सीजन में जब लखनऊ के दिल्ली कैपिटल्स से पहली हार मिली थी, तब भी गोयनका को पंत से कुछ सीरियस बातचीत करते हुए देखा गया था। मदन लाल ने खिलाड़ियों को बिना किसी प्रेशर के खुलकर खेलने की इम्पोर्टेंस के बारे में बताया। इस संदर्भ में अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा,
"मुझे ऋषभ और श्री संजीव गोयनका के बीच हुई चर्चा के बारे में नहीं पता। यह सब अंदर हो सकता है। लड़कों को खेल का आनंद लेने दें, उन्हें खुलकर खेलने दें। 20/20 क्रिकेट बहुत अन्प्रिडिक्टबल है।"
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा था। वह आईपीएल में बिके अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं। हालांकि, बाएं हाथ का ये विकेटकीपर बल्लेबाज अब तक अपने प्राइस टैग के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है। पंत ने 3 मैचों में सिर्फ 17 रन बनाए हैं। उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि जैसे वह किसी तरह के दबाव में खेल रहे हों और इसी वजह से उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे।
लखनऊ के एकाना स्टेडियम में हुए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के सामने जीत के लिए 172 रन का टारगेट रखा था, जिसे उसने 16.2 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था।