Hardik Pandya Big Record : आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को उनके ही होम ग्राउंड में जाकर बुरी तरह हरा दिया। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या एक खास क्लब का हिस्सा बन गए हैं और उनके नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है।
आईपीएल 2025 का 50वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और राजस्थान की टीम को 100 रनों के बड़े अंतर से हराया। रनों के लिहाज से यह एमआई की आईपीएल में तीसरी सबसे बड़ी जीत रही। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 217/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 16.1 ओवर में 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस हार के साथ ही अब राजस्थान रॉयल्स की टीम टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई है।
हार्दिक पांड्या ने कप्तान के तौर पर बनाया बड़ा रिकॉर्ड
इस जीत के साथ ही हार्दिक पांड्या अब मुंबई इंडियंस के तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स को उनके ही होम ग्राउंड में जाकर हराने का कारनामा किया है। इससे पहले साल 2012 के आईपीएल सीजन में हरभजन सिंह की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान को जयपुर में मात दी थी। वहीं उससे पहले सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में टीम ने 2010 में पहली बार राजस्थान को उनके होम ग्राउंड में जाकर हराया था। अब हार्दिक पांड्या यह कारनामा करने वाले मुंबई के तीसरे कप्तान बन गए हैं।
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में लगातार छह जीत दर्ज कर ली है और कुल मिलाकर 7 जीत के साथ अब टीम अंक तालिका में सबसे पहले पायदान पर आ गई है। मुंबई के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्हें अपने पहले कुछ मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब टीम ने जबरदस्त कमबैक किया है और प्लेऑफ में जगह बनाने के बेहद करीब हैं। टीम की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही कमाल का खेल दिखा रही है।