GT vs MI: हार्दिक पांड्या को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचीं उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड, सूर्यकुमार यादव की वाइफ के साथ आईं नजर 

हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या को चीयर करने पहुंची जैस्मिन वालिया (photo credit: instagram/jasminwalia, hardikpandya93,,devishashetty_)

Jasmin Walia cheer Hardik Pandya in IPL: आज आईपीएल 2025 का नौवां मुकाबला गुजरात और मुंबई के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज दोनों टीमें आमने- सामने नजर आ रही हैं। जहां मुंबई इंडियंस की टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रही है, वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल टीम की कमान को संभाले हुए हैं। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। यह मैच काफी दिलचस्प है, आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में दोनों टीमों ने अभी तक अपना एक- एक मैचा खेला है और दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

Ad

ऐसे में शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या के लिए आज का मैच अहम है। खास बात यह है कि हार्दिक पांड्या पिछले मैच में नहीं खेले थे, इस मैच में हार्दिक पांड्या के आने से मुंबई की टीम और ज्यादा मजबूत हो जाएगी। वहीं इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की क्लोज पर्सन उन्हें चीयर करती हुईं नजर आ रहीं है। ऐसे में हार्दिक पांड्या डबल मजबूती से खेलते हुआ नजर आएंगे। आपको बताते हैं कौन है वह खास शख्स।

हार्दिक पांड्या को चीयर करने पहुंची उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड

आज का मैच मुंबई इंडियंस के लिए काफी अहम है। एक तो इस आईपीएल हार्दिक पांड्या पहली बार खेलने उतरे हैं, वहीं उनकी लकी चार्म रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया भी मैदान पर नजर आ रही हैं। जैस्मिन वालिया के साथ - साथ देविशा शेट्टी भी अपने हसबैंड और क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को चीयर करने पहुंची हैं। बता दें कि पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने ही हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की थी।

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मुकाबलों में जैस्मिन वालिया नजर आईं थीं। इतना ही नहीं उन्होंने मैच के दौरान पांड्या की बल्लेबाजी को भी एंजॉय किया था, पूरी सीरीज के दौरान जैस्मिन वालिया के वीडियो वायरल हुए थे, जिसके बाद फैंस ने मान लिया था कि दोनों एक दूसरो को डेट कर रहे हैं,बस सार्वजनिक रुप से इस बात की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications