IPL 2025: KKR vs RCB मैच में क्या विराट कोहली ने की बॉलिंग? फैंस हुए कंफ्यूज, जानें पूरा मामला 

2025 IPL - Kolkata Knight Riders v Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty
2025 IPL - Kolkata Knight Riders v Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty

KKR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है, जो कि केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में हो रहा है। इस मैच में केकेआर ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और आरसीबी के सामने जीत के लिए 175 रन का टारगेट रखा है। केकेआर की पारी के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसे देखकर फैंस थोड़े कंफ्यूज हो गए। दरअसल, जब केकेआर की पारी का पहला ओवर शुरू हुआ, तो नीचे बॉलर वाली जगह पर विराट कोहली का नाम लिखा नजर आ रहा था।

Ad

विराट कोहली ने मैच में की गेंदबाजी?

फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है कि कोहली ने मैच में गेंदबाजी की ही नहीं, तो फिर पहले ओवर के दौरान उनका नाम स्क्रीन पर कैसे नजर आ रहा था? दरअसल, ये ब्रॉडकास्टर्स की गलती की वजह से हुआ। उन्होंने जोश हेजलवुड का नाम दिखाने की बजाय कोहली का नाम स्क्रीन पर दिखाया। हालांकि, ब्रॉडकास्टर्स को जल्दी ही अपनी गलती का पता चल गया था और उन्होंने उसे सुधार लिया था।

Ad

केकेआर की पारी का पहला ओवर जोश हेजलवुड ने किया था और उन्होंने पांचवीं ही गेंद पर खतरनाक बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का विकेट झटककर टीम को पहली सफलता दिलाई थी।

आरसीबी को जीत के लिए मिला 175 रन का टारगेट

इस मुकालबे में केकेआर की तरफ से सुनील नरेन और कप्तान अजिंक्य रहाणे की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। दोनों ने आरसीबी के गेंदबजों की जमकर धुनाई की। 4 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद रहाणे और नरेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 103 रन की पार्टनरशिप हुई।

नरेन ने 26 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। वहीं, रहाणे ने 31 गेंदों सामना किया और 6 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की सहायता से 56 रन बनाए। इन पारियों की मदद से केकेआर ने पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। आरसीबी क्रुणाल पांड्या की उम्दा गेंदबाजी के दम पर मैच में वापसी करने में सफल रही। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 29 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications