KKR vs RR and PBKS vs LSG Win Prediction: आईपीएल 2025 में रविवार 4 मई को डबर हेडर है। इस दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच धर्मशाला में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही मैचों के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है।
पहले मैच की बात करें, तो इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जीत हासिल करके प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की दावेदारी को मजबूत करना चाहेगी। दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले ही इस रेस से बाहर हो चुकी है, ऐसे में उनकी कोशिश दो अंक हासिल करके अंक तालिका में अपनी पोजीशन को बेहतर करने की होगी।
दूसरे मुकाबले, में सभी की नजरें पंजाब किंग्स के ऊपर होंगी, जो प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। ऋषब पंत की अगुवाई वाली टीम पिछले दोनों मैच हारी है, ऐसे में उनकी कोशिश जीत की पटरी पर लौटने की होगी।
KKR vs RR हेड टू हेड रिकॉर्ड
केकेआर और राजस्थान के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो इस दौरान दोनों टीमें एक-दूसरे पर हावी रही हैं। कोलकाता और राजस्थान के बीच 31 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान राजस्थान ने 14 और केकेआर ने 15 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, दो मैचों का नतीजा नहीं निकला है।
PBKS vs LSG हेड टू हेड रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए पिछले 5 मैचों की बात करें, तो इस दौरान तीन मौकों पर पंजाब ने बाजी पारी है। वहीं, दो मैच में लखनऊ ने पंजाब को हार का स्वाद चखाया है। इस तरह पता चलता है कि दोनों टीमों जब एक-दूसरे से भिड़ती हैं, तो कांटे की टक्कर देखने को मिलती है।
कौन जीत सकता है कल का मुकाबला?
अगर कल के मैच के प्रेडिक्शन की बात करें तो KKR और RR के बीच होने वाले मैच में कोलकाता का पलड़ा भारी लग रहा है। केकेआर ये मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी, इस तरह वे कंडीशंस का अच्छे से फायदा उठा पाएंगे। वहीं, उनकी टीम हर मामले में RR से ज्यादा मजबूत है। वहीं, दूसरे मैच में पंजाब किंग्स के जीतने के ज्यादा चांस हैं। पंजाब किंग्स के कई बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में हैं और उनकी गेंदबाजी में भी धार नजर आती है।