गौतम गंभीर की जगह KKR में अब ले सकता है ये दिग्गज, IPL 2025 से पहले होगा बड़ा बदलाव!

Neeraj
Photo Credit: IPL Official Website
Photo Credit: IPL Official Website

Kumar Sangakkara to replace Gautam Gambhir: आईपीएल 2025 से पहले टीमों के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव देखने को मिलेंगे। मेगा ऑक्शन से पहले कुछ खिलाड़ी अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ सकते हैं। वहीं, कोचिंग स्टाफ के दिग्गज भी एक से दूसरी टीम में जा सकते हैं। इस कड़ी में एक खबर सामने आई है कि राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर कुमार संगकारा आईपीएल 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन सकते हैं। केकेआर उन्हें अपना मेंटर बना सकती है।

संगकारा ले सकते हैं गौतम गंभीर की जगह

संगकारा 2021 से राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं और डायरेक्टर की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने फ्रेंचाइजी से अलग होने का फैसला किया है। कई फ्रेंचाइजी संगकारा को अपने दल का हिस्सा बनाने के लिए सम्पर्क कर चुकी हैं। इनमें केकेआर का नाम भी शामिल है। फ्रेंचाइजी ने उनसे इस मामले पर बातचीत भी की है। पूर्व श्रीलंकाई लीजेंड ने अभी तक केकेआर के साथ जुड़ने को लेकर फैसला नहीं लिया है, लेकिन अगले कुछ दिनों में तस्वीर साफ होने की संभावना है। अगर संगकारा केकेआर का हिंसा बनते हैं, तो फ्रेंचाइजी उन्हें अपना मेंटर नियुक्त कर सकती है।

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर केकेआर टीम के मेंटर थे। सीजन खत्म होने के बाद गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन गए। इस समय केकेआर टीम में मेंटर की जगह खाली है। इसके अलावा फील्डिंग कोच रेयान टेन डोशे और सहायक कोच अभिषेक नायर भी केकेआर का साथ छोड़ चुके हैं।

आईपीएल 2024 में गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। उसने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इसका क्रेडिट काफी हद तक गंभीर को मिला था।

राहुल द्रविड़ बन सकते हैं राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच

राजस्थान रॉयल्स ने टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को आईपीएल 2025 में अपना हेड कोच नियुक्त करने का फैसला लिया है और जल्द इसकी घोषणा हो सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो द्रविड़ ने राजस्थान के साथ डील भी साइन कर ली है। उनके अलावा भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी राजस्थान फ्रेंचाइजी में शामिल हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now