3 बड़े कारण क्यों LSG को PBKS के खिलाफ करना पड़ा बड़ी हार का सामना 

2025 IPL - Lucknow Super Giants v Punjab Kings - Source: Getty
2025 IPL - Lucknow Super Giants v Punjab Kings - Source: Getty

3 Reasons LSG Faces Defeat against PBKS IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स की एक बार फिर हार की राह पर वापसी हो गई है। ऋषभ पंत की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच गंवाकर सीजन में अपने अभियान की शुरुआत की थी लेकिन फिर सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर जीत का स्वाद चखा था। हालांकि, अब टीम को घरेलू मैदान में सीजन के अपने पहले ही मैच में पंजाब किंग्स के हाथों 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी है। इस हार के कारण पंत की टीम अब पॉइंट्स टेबल में 3 मैच में 2 अंक लेकर छठे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं पंजाब किंग्स 2 मैचों में 4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है।

Ad

इकाना स्टेडियम में हुए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 17वें ओवर में ही 8 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह से लखनऊ को सीजन में अपनी दूसरी हार झेलनी पड़ी। चलिए हम आपको बताते हैं वो 3 कारण जो लखनऊ सुपर जायंट्स की हार की वजह बने।

3. बल्लेबाजी में ऋषभ पंत और ओपनर्स का फेल होना

पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत खराब रही। धाकड़ बल्लेबाज मिचेल मार्श कोई कमाल नहीं कर पाए और अपना खाता खोले बिना ही आउट हो गए। वहीं उनके जोड़ीदार एडेन मार्करम भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 28 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान ऋषभ पंत से अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने। इस तरह से पावरप्ले में ही इन तीनों के आउट होने के कारण लखनऊ की टीम शुरूआती ओवरों का अच्छी तरह फायदा नहीं उठा पाई और उसका स्कोर ज्यादा बड़ा नहीं बन सका।

2. नई गेंद से PBKS के ज्यादा विकेट ना ले पाना

172 रन का टारगेट सेट करने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को नई गेंद से ज्यादा से ज्यादा विकेट की दरकार थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। लखनऊ को पावरप्ले में सिर्फ एक ही विकेट हासिल हुआ और पंजाब किंग्स ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत बना ली। पंजाब ने पहले 6 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाकर जीत की राह तैयार कर ली और बाद में आसानी से लक्ष्य हासिल किया।

1. रवि बिश्नोई का रन लुटाना

पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को बीच में रोकने का दारोमदार मुख्य रूप से लेग स्पिनर रवि बिश्नोई पर था लेकिन वह एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। बिश्नोई ने अपने पहले ही ओवर में 15 रन लुटा दिए और इसके बाद भी महंगे रहे। उन्होंने सिर्फ 3 ओवर डाले और इसमें बिना कोई विकेट लिए 43 रन गंवा दिए। इस तरह पंजाब के बल्लेबाजों ने बीच के ओवरों में बिश्नोई की लचर गेंदबाजी का फायदा उठाया और उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications