IPL 2025 Mega Auction Live Streaming Information: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। बीसीसीआई ने इसके लिए कुल 577 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया हुआ है। हर टीम अपने स्क्वाड में 25 से ज्यादा खिलाड़ियों को शामिल नहीं कर सकती। वहीं, सभी 10 फ्रेंचाइजी के मिलाकर 234 स्लॉट उपलब्ध हैं। इसमें 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होंगे।
ऑक्शन में सबसे ज्यादा पर्स वैल्यू के साथ पंजाब किंग्स की टीम उतरेगी, जिसके पास 110.5 करोड़ रूपये हैं। दरअसल, पंजाब ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है, यही वजह है कि उसके पास इतना बड़ा अमाउंट बाकी बचा हुआ है। वहीं, पीबीकेएस के पास सबसे ज्यादा RTM कार्ड (4) भी उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग वो अपने पुराने कैप्ड खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कर सकती है।
बता दें कि जब बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन के शेड्यूल का ऐलान किया था, उसमें बताया गया था कि नीलामी की कवरेज भारतीय समयाअनुसार दोपहर 1 बजे से शुरू होगी, जबकि खिलाड़ियों पर बोली लगना दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। लेकिन बीसीसीआई ने ब्रॉडकास्टर्स के आग्रह पर नीलामी के समय में बदलाव किया है, क्योंकि वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला टेस्ट भी खेला जा रहा है।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की नीलामी कौन सी तारीखों को होगी?
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होना है।
आईपीएल 2025 मेगा कहां होगा?
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में होगा।
आईपीएल 2025 के लिए नीलामी कितने बजे से शुरू होगी?
ऑक्शन के दौरान खिलाड़ियों पर बोली भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से लगाना शुरूहोगी और 10.30 बजे तक चलेगी।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन भारत में फ्री में कहां देख सकते हैं?
भारत में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
आईपीएल 2025 के लिए होने वाले ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ फैंस जियो सिनेमा ऐप पर उठा सकते हैं।