पंजाब किंग्स की हार के बावजूद प्रीति जिंटा ने जीता दिल, RCB के खिलाड़ियों से की मुलाकात; देखें वीडियो 

प्रीति जिंटा का वायरल वीडियो (photo credit: instagram/Mufaddal Vohra)
प्रीति जिंटा का वायरल वीडियो (photo credit: instagram/Mufaddal Vohra)

Preity Zinta meets RCB players after PBKS defeat: आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार गई। पंजाब की टीम 20 ओवर में 157 रन ही बना सकी। आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ पिछले मैच का बदला लेते हुए मुल्लांपुर में खेले गए मैच में जीत हासिल की। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को पंजाब के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 54 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए। उनके बल्ले से सात चौके और एक छक्का निकला।

Ad

मैच के बाद पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने विराट कोहली और आरसीबी की टीम के अन्य खिलाड़ियों से मुलाकात की, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रीति, विराट कोहली को कुछ दिखाती हुई नजर आ रही हैं।

पंजाब किंग्स की हार के बाद आरसीबी के खिलाड़ियों से प्रीति जिंटा ने की मुलाकात

पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा अपने शांत और खुशमिजाज व्यवहार से फैंस का दिल जीत लेती हैं। हालिया वीडियो में, प्रीति जिंटा और विराट कोहली आपस में बातचीत और मोबाइल में कुछ देखते हुए नजर आते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरसीबी की जीत के बाद, आरसीबी और पंजाब किंग्स के खिलाड़ी भी आपस में बातचीत करते हुए नजर आते हैं। तभी प्रीति वहां आ जाती हैं। प्रीति को देख कोहली पहले उनसे हाथ हाथ मिलाते हैं और फिर बात करने लगते हैं।

हालांकि, मुलाकात के दौरान प्रीति जिंटा मोबाइल में विराट कोहली को कुछ दिखाते हुए नजर आईं। मोबाइल में देखते समय कोहली भी हंसते-मुस्कराते हुए नजर आए। फैंस प्रीति जिंटा के इस वीडियो मजेदार कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं।

आप भी देखें वीडियो

Ad

एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि आखिर प्रीति जिंटा विराट कोहली को फोन में क्या दिखा रहीं।

Ad

वहीं एक अन्य फैन ने लिखा कि प्रीति जिंटा टीम मेंबर्स की सराहना कर रही हैं।

आपको बता दें कि इस मैच में हार झेलने से पहले पंजाब किंग्स ने बेंगलुरु की टीम को उसी के घर पर हराया था। हालांकि, अब प्रीति जिंटा की टीम को मुल्लांपुर में हराकर रजत पाटीदार की टीम ने हिसाब बराबर कर लिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications