IPL 2025 Playoffs Venue Update: मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मैचों के वेन्यू की घोषणा कर दी। टूर्नामेंट के अपडेटेड शेड्यूल के मुताबिक फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले उम्मीद की जा रही थी कि फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा सकता है।
बता दें कि पिछले दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा के पार काफी ज्यादा तनाव बढ़ गया था, जिसके चलते आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था। 17 मई को आईपीएल की फिर से शुरुआत हुई थी और बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के कार्यक्रम में बदलाव किया था। बचे ही लीग और प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल पहले ही सामने आ गया था, लेकिन प्लेऑफ मुकाबलों के वेन्यू का ऐलान नहीं हुआ था। अब बीसीसीआई ने उसका भी ऐलान कर दिया है।
न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा क्वालीफ़ायर-1 और एलिमिनेटर
नए शेड्यूल के मुताबिक, क्वालीफ़ायर-1 और एलिमिनेटर मैच न्यू चंडीगढ़ के पीसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे। क्वालीफ़ायर-1 का आयोजन 29 मई को होगा। वहीं, पीसीए स्टेडियम एलिमिनेटर मुकाबले की मेजबानी 30 मई को करेगा।
क्वालीफ़ायर-2 और फाइनल मैच की मेजबानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को मिली। दूसरा क्वालीफ़ायर 1 जून को खेला जाना है। वहीं, टूर्नामेंट का समापन 3 जून को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से होगा। बता दें कि पुराने शेड्यूल के मुताबिक, हैदराबाद और कोलकाता को प्लेऑफ मुकाबले की मेजबानी करनी थी।
इसके अलावा टूर्नामेंट के 65वें मुकाबले के वेन्यू में अहम बदलाव किया गया है, जो कि आरसीबी और SRH के बीच खेला जाना है। पहले ये मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाना था, लेकिन खराब मौसम के चलते अब इसका आयोजन लखनऊ के एकाना स्टेडियम में होगा।
इन 3 टीमों ने प्लेऑफ में बनाई जगह
आईपीएल 2025 में पांच टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। इनमें चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का नाम शामिल है। वहीं, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और आरसीबी ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच चौथे स्थान के लिए रेस जारी है। बुधवार को होने वाले मुकाबले से चौथी टीम का भी फैसला हो जाएगा।