IPL 2025 Points Table, Top 5 Batters and Bowlers: आईपीएल 2025 में रविवार को डबल हेडर था और दो जबरदस्त मुकाबले खेले गए। इस दौरान पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया तो वहीं दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने चिर प्रतिद्वंदी मुंबई इंडियंस को मात दी। दोनों ही मुकाबले काफी शानदार रहे। पहले मैच में जहां जमकर चौके-छक्कों की बरसात हुई तो वहीं दूसरे मुकाबले में गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिला।
ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए जबरदस्त शतक लगाया। राजस्थान के लिए संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने विस्फोटक पारियां खेली। दूसरे मैच में नूर अहमद और विग्नेश पुथुर की गेंदबाजी का बोलबाला रहा। आइए जानते हैं कि इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल क्या है। वहीं टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज कौन से हैं।
IPL 2025 के तीसरे मैच के बाद पॉइंट्स टेबल
1.सनराइजर्स हैदराबाद (मैच - 1, जीत - 1, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - +2.200)
2.आरसीबी (मैच - 1, जीत - 1, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - +2.137)
3.चेन्नई सुपर किंग्स (मैच - 1, जीत - 1, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2, नेट रनरेट +0.493)
4.गुजरात टाइटंस (मैच - 0, जीत - 0, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - 0.000)
5.दिल्ली कैपिटल्स (मैच - 0, जीत - 0, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - 0.000)
6.पंजाब किंग्स (मैच - 0, जीत - 0, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - 0.000)
7.लखनऊ सुपर जायंट्स (मैच - 0, जीत - 0, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - 0.000)
8.मुंबई इंडियंस (मैच - 1, जीत - 0, हार - 1, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - -0.493)
9.कोलकाता नाइट राइडर्स (मैच - 1, जीत -0, हार - 1, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - -2.137)
10.राजस्थान रॉयल्स (मैच - 1, जीत - 0, हार - 1, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - -2.200)
IPL 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज
1.ईशान किशन (सनराइजर्स हैदराबाद) - 1 मैच, 106 रन
2.ध्रुव जुरेल (राजस्थान रॉयल्स) - 1 मैच, 70 रन
3.ट्रेविस हेड (सनराइजर्स हैदराबाद)- 1 मैच, 67 रन
4.संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स) - 1 मैच, 66 रन
5.रचिन रविंद्र (सीएसके) - 1 मैच, 65 रन
IPL 2025 के टॉप 5 गेंदबाज
1.नूर अहमद (सीएसके) - 1 मैच, 4 विकेट
2.खलील अहमद (सीएसके) - 1 मैच, 3 विकेट
3.क्रुणाल पांड्या (आरसीबी) - 1 मैच, 3 विकेट
4.विग्नेश पुथुरु (मुंबई इंडियंस) - 1 मैच, 3 विकेट
5.तुषार देशपांडे (राजस्थान रॉयल्स) - 1 मैच, 3 विकेट