Rajasthan Royals Trolls Punjab Kings: आईपीएल 2025 में 5 अप्रैल को दो मुकाबले खेले गए, जिसमें शाम में मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच टक्कर हुई। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया और पंजाब किंग्स को उनके ही घरेलू मैदान में धूल चटा दी। इस तरह पंजाब किंग्स को मौजूदा सीजन में लगातार दो जीत के बाद अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स के सामने पंजाब किंग्स ने जिस तरह से सरेंडर किया, उसकी उम्मीद शायद कम ही लोगों ने की थी, क्योंकि टीम काफी शानदार लय में थी। लेकिन फिर टीम जीत नहीं हासिल कर पाई। वहीं पंजाब किंग्स को मैदान पर धूल चटाने के बाद, राजस्थान ने सोशल मीडिया पर भी कमी नहीं छोड़ी और एक मजेदार मीम शेयर करते हुए पंजाब की टीम का मजाक उड़ाया।
राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को किया ट्रोल
पंजाब किंग्स पर जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स ने अपने X अकाउंट से एक मीम शेयर किया, जिसमें बैटरी डाउन दिखा रहा है और साथ ही ट्वीट में लिखा गया है कि पंजाबियां दी बैटरी चार - आगे मजाक उड़ाने वाली इमोजी इस्तेमाल की गई हैं। दरअसल, कहा जाता है कि पंजाबी हमेशा एनर्जी में रहते हैं और इसको बैटरी हमेशा चार्ज रहती है से सम्बोधित किया जाता है लेकिन पंजाब किंग्स का प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फ्लॉप रहा। इसी वजह से उन्होंने इस तरह का मीम शेयर किया है।
कैसा रहा मैच का हाल
आईपीएल 2025 के 18वें मैच के हाल की बात करें तो इसमें पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो बाद में गलत साबित हुआ। राजस्थान ने 20 ओवर में 205/4 का बड़ा स्कोर बनाया। इस दौरान यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 67 रनों की पारी आई, वहीं रियान पराग ने 43 और कप्तान संजू सैमसन ने 38 रनों की पारी खेली। जवाब में पंजाब किंग्स की तरफ से नेहाल वढेरा के अलावा कोई भी राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया और टीम 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना पाई। वढेरा के बल्ले से 62 रन आए। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।