RR vs MI Predicted Playing 11 : आईपीएल 2025 का 50वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला राजस्थान के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में होगा। मुंबई इंडियंस की टीम काफी जबरदस्त फॉर्म में है और वो एक और जीत हासिल कर अपनी प्लेऑफ की दावेदारी को मजबूत करना चाहेंगे। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मुकाबले में जिस तरह से जीत हासिल की थी, उसे देखते हुए उनका कॉन्फिडेंस भी काफी हाई होगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन सीजन में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। इसी वजह से पॉइंट्स टेबल में टीम की स्थिति भी खराब है। आरआर ने अभी तक 10 मैचों में सिर्फ 3 जीत दर्ज की है और 6 अंक के साथ वो आठवें स्थान पर हैं। मुंबई इंडियंस की टीम जरूर काफी बेहतर पोजिशन में है। वो लगातार मुकाबले जीत रहे हैं। टीम ने 10 में से 6 मैचों में जीत हासिल की है और 12 पॉइंट्स के साथ वो अंक तालिका में तीसरे पायदान पर हैं।
राजस्थान रॉयल्स को अपने पिछले मैच से काफी कॉन्फिडेंस मिला होगा। वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 35 गेंद पर विस्फोटक शतक लगाकर सनसनी मचा दी थी। टीम चाहेगी कि अपने इसी फॉर्म को आगे भी बरकरार रखें। जिस तरह का खेल राजस्थान ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिखाया था, उससे उनके हौसले काफी बढ़ गए होंगे। ऐसे में मुंबई इंडियंस के लिए यह मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है। जहां तक प्लेइंग इलेवन का सवाल है तो दोनों ही टीमों में बदलाव की संभावना कम ही दिखाई दे रही है।
IPL 2025 के 50वें मैच के लिए RR और MI की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स - वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, आकाश मधवाल/शुभम दुबे।
मुंबई इंडियंस - रयान रिकलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।