CSK Playing 11 Changes Next Match: आईपीएल 2025 में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का खराब प्रदर्शन जारी है। सीएसके को ना तो घर के बाहर जीत मिल रही और ना ही घर पर। 11 अप्रैल को टीम को अपने छठे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ घरेलू मैदान चेपॉक में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। यह चेन्नई की टीम की इस सीजन की पांचवीं हार भी रही। मैच में पहले खेलते हुए चेन्नई की टीम 103/9 का ही स्कोर बना पाई, जिसके जवाब में कोलकाता की टीम ने 107/2 का स्कोर बनाकर 11वें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली।
अब चेन्नई सुपर किंग्स को अपना अगला मैच 14 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें चेन्नई की टीम कोलकाता के खिलाफ हार के बाद, एलएसजी के खिलाफ मैच की प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
3. विजय शंकर
कोलकाता के खिलाफ विजय शंकर ने 29 रनों की पारी खेली लेकिन इस दौरान उन्हें दो जीवनदान भी मिले। शंकर इन मौकों का फायदा नहीं उठा पाए और बड़ी पारी खेलने से चूक गए। ऐसे में एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे शंकर को बाहर करते हुए किसी युवा खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।
2. रचिन रवींद्र
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रचिन रवींद्र से आईपीएल के 18वें सीजन में काफी उम्मीदें थी लेकिन वह अभी तक पूरी तरह से फ्लॉप रहे। रचिन ने सिर्फ पहले मैच में एक अर्धशतकीय पारी खेली थी, वहीं इसके बाद अगली पांच पारियों में उनका बल्ला शांत ही रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी यह कीवी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गया। ऐसे में अगले मैच में रचिन को ड्रॉप किया जा सकता है।
1. रविचंद्रन अश्विन
अनुभवी रविचंद्रन अश्विन भी आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फ्लॉप ही रहे हैं। अश्विन की फिरकी का जादू नहीं चल रहा है और ना ही वो बल्ले से कुछ खास कर पा रहे हैं। कोलकाता के खिलाफ टीम मुश्किल में थी, ऐसे में अश्विन को बल्लेबाजी में प्रमोट किया गया था लेकिन वह सिर्फ 1 रन ही बना पाए। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 3 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 30 रन खर्च किए। ऐसे में अश्विन को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बाहर के रास्ता दिखाया जा सकता है।