'IPL में 300 रन बन सकते हैं',पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले KKR के विस्फोटक बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान

केकेआर के बल्लेबाज आंद्र रसेल और रिंकू सिंह (Image credits:IPLt20)
केकेआर के बल्लेबाज आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह (Image credits:IPLt20)

KKR Batter Rinku Singh on IPL 2025: आईपीएल 2025 का सफर अब अपनी मंजिल की ओर तेजी से बढ़ रहा है। लीग स्टेज के 44वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत आज पंजाब किंग्स से होने जा रही है। पिछले मैच में कोलकाता को गुजरात से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। अब कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आईपीएल को लेकर बात की है।

Ad

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले रिंकू सिंह ने जिओहॉटस्टार पर आईपीएल 2025 में 300 रन का स्कोर पार करने पर बात की। रिंकू ने कहा,

"हां, हम ऐसा कर सकते हैं। आईपीएल उस मुकाम पर पहुंच गया है, जहां 300 रन बनना भी संभव है। पिछले साल पंजाब ने कुल 262 रन का स्कोर भी चेज किया था। इस सीजन में सभी टीमें मजबूत हैं और कोई भी 300 रन तक पहुंच सकती है।"

बता दें कि पिछले सीजन की रनर-अप सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन बार 250 रन का आंकड़ा पार किया था। इस साल भी उन्होंने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7 विकेट पर 286 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करके लगभग नया रिकॉर्ड खड़ा किया था। वह अपने ही आईपीएल रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 3 विकेट पर 287 रन से सिर्फ एक रन पीछे थे।

Ad

रिंकू सिंह ने अपने प्रदर्शन पर की बात

रिंकू सिंह ने अपने प्रदर्शन पर भी बात की और कहा कि मैं आमतौर पर नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी करता हूं। मैंने यूपी और आईपीएल में ऐसा करता आ रहा हूं तो मुझे इसकी आदत है। मैं आईपीएल में 14 मैच होने के कारण फिटनेस पर बहुत ध्यान देता हूं। अपने शरीर को मेंटेन रखना और अच्छी तरह से ठीक करना मेरी जिम्मेदारी है। मैं माही भाई से भी अक्सर बात करता हूं। वह मुझे शांत रहने और मैच की स्थिति के अनुसार खेलने के लिए कहते हैं। जब आप संयमित रहते हैं तो चीजें अपने आप ठीक हो जाती हैं।

रिंकू सिंह ने बतौर बल्लेबाज अपने विकास को लेकर बात करते हुए कहा कि जब से मैंने आईपीएल में खेलना शुरू किया है, तब से मैं सीख रहा हूं। मैं रसेल को करीब से देखता हूं। खासकर कि वह डेथ ओवर्स में कैसे बल्लेबाजी करते हैं और कैसे वह अपने शरीर का ज्यादा से ज्यादा रन बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। मैं उन्हें देखता रहता हूं और उनसे चीजें सीखता रहता हूं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications