RCB vs LSG Match Winner Prediction: आईपीएल 2025 में दूसरे सप्ताह के रोमांच की शुरुआत हो चुकी है और अब टीमों के बीच आगे की राह आसान बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा जारी है। लीग के मौजूदा सीजन का 14वां मैच बुधवार, 2 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाना है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर गुजरात टाइटंस से होगी। इस मुकाबले में फैंस को भारतीय क्रिकेट के किंग यानी विराट कोहली और प्रिंस यानी शुभमन गिल भी आमने-सामने देखने को मिलेंगे। मौजूदा सीजन में आरसीबी की शुरुआत शानदार रही है और टीम ने अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं जीटी की शुरुआत हार के साथ हुई थी लेकिन उसने भी अपना पिछले मैच जीतने में कामयाबी हासिल की थी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने दोनों ही मैच बड़े ही दमदार तरीके से जीते हैं और ये दोनों ही जीत उन्हें घर के बाहर मिली हैं। आरसीबी ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में 50 रनों के अंतर से धमाकेदार जीत हासिल की थी। आरसीबी की बल्लेबाजी यूनिट ने अच्छा प्रदर्शन किया था और फिर गेंदबाजों ने भी कमाल किया था। दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था। गुजरात ने टॉप ऑर्डर के दम पर मजबूत स्कोर बनाया था और फिर कसी हुई गेंदबाजी से मुंबई की टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया था। ऐसे में जीटी को भी कम नहीं आंका जा सकता है।
आरसीबी और जीटी दोनों ने ही अपने-अपने पिछले मैच जीते हैं लेकिन अब इनके बीच कोई एक टीम ही जीत की दावेदार होगी। ऐसे में किसका पलड़ा भारी है और कौन सी टीम जीत सकती है, इसका प्रेडिक्शन हम आगे करने जा रहे हैं।
RCB vs GT के बीच IPL में हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच अभी तक 5 मैच खेले गए हैं। इस दौरान 3 बार आरसीबी को जीत हासिल हुई है, जबकि 2 बार गुजरात की टीम ने बाजी मारी है। आईपीएल 2024 में इनके बीच हुए दोनों ही मैचों में बेंगलुरु की टीम को जीत हासिल हुई थी।
RCB vs GT में कौन जीत सकता है कल का मुकाबला
आईपीएल 2025 के 13वें मैच RCB vs GT को लेकर अगर विनिंग प्रेडिक्शन की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ज्यादा मजबूत नजर आ रही है और उसके जीतने की संभावना ज्यादा है। इसकी बड़ी वजह घरेलू परिस्थितियां और टीम के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन है। जबकि गुजरात टाइटंस बल्लेबाजी में सिर्फ टॉप ऑर्डर पर ही निर्भर है और उनके पास डेथ ओवर्स में स्पेशलिस्ट गेंदबाज की भी कमी है। इसका फायदा आरसीबी को मिल सकता है।