KKR Beat Rajasthan Royals : आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में केकेआर ने बेहद आसानी के साथ राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सकी। जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस टारगेट को 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स ने सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली है और राजस्थान रॉयल्स को लगातार दूसरी हार मिली है।
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय पूरी तरह से सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम कभी भी खुलकर खेल ही नहीं पाई। पहले विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी जरूर हुई लेकिन इसके बाद टीम नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही। संजू सैमसन ने 11 गेंद पर सिर्फ 13 रन बनाए और यशस्वी जायसवाल ने 24 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली। कप्तान रियान पराग भी कुछ खास नहीं कर पाए और 15 गेंद पर 25 रन ही बना पाए।
इसके बाद मिडिल ऑर्डर में नितीश राणा 8 और वनिंदू हसरंगा सिर्फ 4 ही रन बना सके। इसी वजह से 82 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। ध्रुव जुरेल ने 28 गेंद पर 33 रनों की पारी खेलकर टीम को किसी तरह 150 के पार पहुंचाया। केकेआर की तरफ से चार गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती ने सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट लिए।
क्विंटन डी कॉक ने तूफानी पारी खेल केकेआर को दिलाई जीत
टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर को मोईन अली और क्विंटन डी कॉक की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 41 रनों की शुरुआत दी। सुनील नरेन की अनुपस्थिति में मोईन अली ने ओपन किया लेकिन सिर्फ 5 ही रन बना सके। कप्तान अजिंक्य रहाणे भी कुछ खास नहीं कर पाए और 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि क्विंटन डी कॉक ने आखिर तक क्रीज पर टिके रहकर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 61 गेंद पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 97 रनों की पारी खेली। अंगकृष रघुवंशी भी 22 रन बनाकर नाबाद रहे। डी कॉक अब विदेशी ओपनर्स में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर करने के मामले में जोस बटलर से आगे निकल गए हैं। डी कॉक के अब 26 फिफ्टी प्लस स्कोर हो गए हैं।