Abhishek Sharma Huge Revelation After match against PBKS: डबल हेडर शनिवार में 12 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच लीग स्टेज का 27वां मुकाबला खेला गया। पंजाब किंग्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने जीत के लिए 246 रन का टारगेट रखा, लेकिन चेज करने उतरी हैदराबाद की टीम ने आईपीएल में दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज अपने नाम किया।
अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी की बदौलत हैदराबाद ने 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। अभिषेक ने 55 गेंदों में 141 रन की धमाकेदार पारी खेली। यह आईपीएल में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा स्कोर है। अब मैच के बाद अभिषेक ने बड़ा खुलासा किया है।
अभिषेक शर्मा ने किया बड़ा खुलासा
आईपीएल द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में अभिषेक के माता-पिता भी बात कर रहे हैं। इस दौरान अभिषेक ने कहा,
"मैं एक और खिलाड़ी का जिक्र करना भूल गया। हमारा पिछला मैच गुजरात टाइटंस के साथ था तो सबको पता होगा कि मैंने किसका बैट लिया है फिर से। शुभमन गिल को अपना बैट देने के लिए धन्यवाद। मैंने खास तौर से लिखा था कि मैं ऑरेंज आर्मी के लिए कुछ खास करना चाहता हूं और यह मेरा लकी दिन भी था।"
अभिषेक ने स्टैंड में अपने माता-पिता के मैच देखने पर भी बात की। अभिषेक ने कहा,
"यह बहुत खास है, मेरे पिता ने मुझे अंडर-14 से खेलते हुए देखा है। उन्होंने मेरे द्वारा खेली गई हर गेंद को देखा है। अगर आप उन्हें जूम करके देखेंगे, तो आपको पता चल जाएगा और वह मेरे पहले कोच भी हैं। जब आपके माता-पिता आपको देख रहे हों, तो यह बहुत खास होता है। किसी भी खिलाड़ी से पूछिए और वे आपको बताएंगे कि मां का आशीर्वाद बहुत खास होता है। मैं हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था, क्योंकि मुझे पता था कि मेरे माता-पिता मुझे खेलते हुए देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं।"
बता दें कि हैदराबाद में अभिषेक शर्मा की पारी के बाद हर तरफ उनकी जमकर तारीफ हो रही है। सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने भी अभिषेक शर्मा के शतक पर उनकी माता को गले लगाया था।