Suryakumar Yadav vs KL Rahul in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में कारवां अब रविवार को डबल हेडर की तरफ पहुंच गया है। जहां इस दिन के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक जंग होगी। आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ी आर्च राइवल में से एक इस मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी और यहां अपना झंडा बुलंद करने के लिए तैयार खड़ी हैं।
सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के 135 IPL मैचों की तुलना
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में एक से एक स्टार खिलाड़ी दोनों ही टीमों में मौजूद हैं। जिसमें फैंस की खास नजरें सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल पर टिकी होंगी। दोनों ही खिलाड़ी काफी शानदार बल्लेबाज हैं। सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल के अब तक के इतिहास में 155 मैच खेले हैं। तो वहीं राहुल ने अब तक 135 मैच खेले हैं। चलिए जानते हैं दोनों ही खिलाड़ियों के 135 मैचों के बाद तुलना में कौन है बेहतर
सूर्यकुमार यादव के 135 IPL मैचों के बाद के आंकड़े
आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बहुत बड़ा नाम है। उन्होंने साल 2012 में अपने आईपीएल करियर का डेब्यू किया और अब तक वो 155 मैच खेल चुके हैं। सूर्या ने मुंबई इंडियंस के लिए ही डेब्यू किया था। जिसके बाद वो 2013 से 2017 तक लगातार कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते रहे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने और वहां अब तक खेल रहे हैं। उनके केएल राहुल की तरह 135 मैचों के हिसाब से बात करें तो उन्होंने 120 पारियों में 3123 रन बनाए। इस दौरान सूर्या ने 1 शतक और 20 अर्धशतक लगाए।
केएल राहुल के 135 IPL मैचों के बाद के आंकड़े
वहीं दूसरी तरफ स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल की बात करें तो वो इस लीग के सबसे कंसिस्टेंट बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं। इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेल रहे केएल राहुल ने साल 2013 में आईपीएल करियर का आगाज किया। जब वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का हिस्सा बने। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपरजायंट्स और अब दिल्ली कैपिटल्स में खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक 135 मैच खेले हैं। जिसमें वो 126 पारियों में करीब 46 से ज्यादा की औसत से 4868 रन बना चुके हैं। उन्होंने 4 शतक के साथ ही 39 अर्धशतक जड़े हैं।
निष्कर्ष: आईपीएल में सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल दोनों का जबरदस्त दबदबा रहा है। जहां दोनों ने बड़े मैच विनर की भूमिका अदा की है। लेकिन बात जब दोनों के आईपीएल के 135 मैचों के करियर की करें तो इसमें केएल राहुल पूरी तरह से हावी रहे हैं। जहां वो सूर्यकुमार यादव कु तुलना में करीब 1700 रन ज्यादा बना चुके हैं तो साथ ही अर्धशतकों और शतकों में भी एकतरफा आगे हैं।