RCB vs DC: केएल राहुल ने दिल्ली की जीत के बाद अपने स्पेशल सेलिब्रेशन को लेकर दी प्रतिक्रिया, इस मूवी से है खास कनेक्शन 

KL rahul, animated celebration connection Kantara, rcb vs dc, ipl 2025
आरसीबी के खिलाफ मैच-विनिंग पारी के दौरान केएल राहुल (Image Captions: BCCI)

KL Rahul Celebration Connection to Kantara movie RCB vs DC: आईपीएल 2025 में लीग स्टेज के रोमांचक मुकाबलों का सिलसिला लगातार जारी है। चिन्नास्वामी स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही और मैच फंसा हुआ लग रहा था। आरसीबी की जीत लगभग तय थी, लेकिन फिर बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल आए और उन्होंने पूरे मैच का रुख ही बदल दिया।

Ad

केएल राहुल ने 175 के अधिक स्ट्राइक रेट से 53 गेंदों में नाबाद 93 रन की तूफानी पारी खेली। केएल राहुल ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान 7 चौके और 6 छक्के जड़े।

राहुल के खास सेलिब्रेशन की ये है वजह

राहुल की विस्फोटक पारी की बदौलत दिल्ली ने आईपीएल 2025 में लगातार अपनी चौथी जीत दर्ज की। मैच के बाद केएल राहुल ने अपने घरेलू मैदान पर जीत का खास अंदाज में सेलिब्रेशन किया। अब मैच के बाद केएल राहुल के खास सेलिब्रेशन की खास वजह सामने आई है। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में राहुल ने अपने खास अंदाज में जश्न मनाने की वजह का खुलासा किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

राहुल ने कहा,

"यह मेरे लिए बहुत खास मैदान है। यह जश्न मेरी एक पसंदीदा खास फिल्म कंतारा से है। यह एक छोटी सी याद थी कि यह मैदान, यह घर मेरा है और यहां मैं बड़ा हुआ हूं।"
Ad

IPL 2025 में केएल राहुल और दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन

बता दें कि केएल राहुल पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मुकाबले में 15 रन, सीएसके के खिलाफ 77 रन और अब आरसीबी के खिलाफ 93 रन की पारी खेली। तीन मैचों में अब तक राहुल के बल्ले से 185 रन आए हैं।

इससे पहले राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले एलएसजी ने उन्हें रिलीज किया और दिल्ली ने विकेटकीपर बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल किया। वहीं, अगर दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो टीम ने आईपीएल 2025 का शानदार तरीके से आगाज किया है। कप्तान अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने लीग स्टेज के पहले 4 मैचों में जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस के बाद दूसरे स्थान पर है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications