Memes on Sanjiv Goenka and Rishabh Pant: IPL 2025 के 16वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत हुई। इकाना स्टेडियम में हुए इस मैच में LSG ने कमाल का प्रदर्शन किया और आखिरी ओवर में 12 रनों से शानदार जीत हासिल की। टूर्नामेंट में ये लखनऊ की दूसरी जीत है। इस जीत के बाद LSG फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका और ऋषभ पंत को लेकर सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स देखने को मिल रहे हैं।
संजीव गोयनका और ऋषभ पंत को लेकर बने Memes पर एक नजर
(ऋषभ पंत और संजीव गोयनका:)
(आज गाली सुनने को नहीं मिलेगी।)
(ऋषभ पंत संजीव गोयनका के साथ।)
(अगर आज रात एलएसजी हार जाती तो ये गोयनका साहब और पंत होते।)
(ऋषभ पंत से संजीव गोयनका आज।)
बल्ले से एक बार फिर फ्लॉप रहे ऋषभ पंत
भले ही बतौर कप्तान ऋषभ पंत इस मुकाबले में संजीव गोयनका और एलएसजी के फैंस को प्रभावित करने में सफल रहे, लेकिन बल्लेबाज के रूप में उन्होंने एक बार फिर से सभी की उम्मीदों को तोड़ दिया। MI के खिलाफ जब पंत बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे, तो सभी को लगा था कि उनके बल्ले से मैच से कम से कम आज जरूर बड़ी पारी देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पंत सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने।
इस सीजन में लगातार चौथे मुकाबले में पंत का बल्ला शांत रहा। आउट होने के बाद पंत के चेहरे पर भी निराशा साफ नजर आई। वहीं, स्टैंड्स से संजीव गोयनका का रिएक्शन भी देखने लायक रहा।
इस मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए थे। इसमें सबसे बड़ा योगदान मिचेल मार्श का रहा, जिन्होंने 31 गेंदों पर 60 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले। उनके अलावा एडेन मार्करम ने भी अर्धशतक जड़ा।
टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन तक पहुंच पाई और 12 रन से उसे हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन में ये एमआई की तीसरी हार है।