Memes on RCB Defeat: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें आरसीबी ने अपने अभियान की शुरआत लगातार दो जीत के साथ की थी, लेकिन तीसरे मैच में टीम इस लय को बरकरार नहीं रख पाई। आरसीबी को तीसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है।
आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस मैच में रजत पाटीदार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात की टीम ने इस टारगेट को 17.5 ओवरों में असानी से हासिल कर लिया। गुजरात के हाथों अपने घरेलू मैदान पर बुरी तरह से हारने के बाद सोशल मीडिया पर आरसीबी के ऊपर मीम्स बनाए जा रहे हैं।
आरसीबी की हार को लेकर आए Memes पर एक नजर
(पहले दो मैच गलती से अच्छे खेल लिए, अब असली फॉर्म बाहर आया है आरसीबी का।)
(अभी तो पहली मंजिल है डिप्रेशन की आरसीबी वालों और तुम अभी से घबरा गए।)
(खबर अपडेट हो रही है. .)