'जब चौके-छक्कों की जरूरत होगी उस दिन विराट कोहली...',वीरेंद्र सहवाग ने DC के खिलाफ खेली गई पारी को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

IPL 2025, Virat Kohli, DC vs RCB
विराट कोहली ने काफी शानदार पारी खेली (Photo Credit - IPLT20.COM)

Virender Sehwag on Virat Kohli knock : आईपीएल 2025 में आरसीबी का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। टीम खासकर घर के बाहर मैच जीत रही है। इस सीजन टीम ने लगातार 6 मैच घर के बाहर जीत लिए हैं। आरसीबी की इस सफलता में उनके दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का योगदान काफी अहम रहा है। कोहली ने कई शानदार पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। विराट कोहली की इस पारी को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Ad

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 47 गेंद पर 4 चौके की मदद से 51 रनों की पारी खेली। क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर कोहली ने काफी शानदार साझेदारी की। पांड्या ने भी मात्र 47 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से शानदार 73 रन बनाए। टिम डेविड ने भी आखिर में आकर महज 5 गेंद पर 19 रन बना दिए और टीम को जीत दिला दी।

Ad

विराट कोहली ने परिस्थितियों के हिसाब से खेला - वीरेंद्र सहवाग

विराट कोहली ने जिस तरह की पारी दिल्ली के खिलाफ खेली, उससे वीरेंद्र सहवाग काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,

विराट कोहली को मालूम था कि यहां पर उन्हें अपना विकेट नहीं गंवाना है। मैं खड़ा रहुंगा तो बाद में रन बन जाएंगे। कोहली को पता था कि आरसीबी ने आखिर के 5 ओवरों में 50-60 रन दे दिए थे तो दिल्ली के खिलाफ भी आखिर के ओवरों रन बनाए जा सकते हैं, क्योंकि तब तेज गेंदबाज बॉलिंग करने के लिए आएंगे। विराट कोहली को चेज मास्टर ऐसे ही नहीं कहा जाता है। चौके-छक्कों की बात छोड़ दीजिए। जिस दिन इसकी बारी आएगी, उस दिन वो चौके-छक्के भी मारेंगे। आज के मैच में जरूरी यह था कि आखिर तक खड़े रहो, साझेदारी बनाओ और उन्होंने वो चीज बनाई। उन्होंने चार चौके मारे लेकिन बाकी रन भागकर बनाए और दूसरे बल्लेबाज को भी समझा रहे थे। विराट कोहली चेज करते हुए जिस तरह का कैलकुलेशन करते हैं वो कोई और नहीं कर पाता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications