CSK vs RCB Match Result आईपीएल 2025 में शुक्रवार 28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एक जबरदस्त मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले से पहले यही उम्मीद लगाई जा रही थी कि काफी रोमांचक मैच हो सकता है और दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। हालांकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। चेन्नई की टीम आरसीबी के खिलाफ अपने होम ग्राउंड में बिल्कुल भी मुकाबला नहीं कर पाई और उन्हें एकतरफा मुकाबले में बुरी तरह से शिकस्त का सामना करना पड़ा। सीएसके की टीम ना तो बॉलिंग में और ना ही बैटिंग में आरसीबी का मुकाबला कर पाई और इसी वजह से उन्हें करारी हार मिली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 146 रन ही बना सकी। आरसीबी के लिए फिल साल्ट ने मात्र 16 गेंद पर 5 चौके 1 छक्के की मदद से 32 रनों की पारी खेली। जबकि विराट कोहली ने 30 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए। रजत पाटीदार ने आरसीबी के कप्तान के तौर पर पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने मात्र 32 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 51 रन बनाए। सीएसके की तरफ से नूर अहमद ने 3 और मथीशा पथिराना ने 2 विकेट लिए।
रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने रचा इतिहास
चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी इस मैच में बेहद ही फ्लॉप रही। रचिन रविंद्र के अलावा सारे ही बल्लेबाज फ्लॉप रहे। रविंद्र ने 31 गेंद पर 5 चौके की मदद से 41 रनों की पारी खेली। हालांकि टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल रहा और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी की तरफ से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। आरसीबी ने इस तरह 17 साल के बाद चेन्नई के खिलाफ उनके होम ग्राउंड में जीत हासिल की है। इससे पहले साल 2008 में आरसीबी ने सीएसक को चेपॉक में हराने का कारनामा किया था और उसके बाद अब जाकर वो चेन्नई को उनके गढ़ में हरा पाए हैं।